Goodbye 2025: साल 2025 अब विदाई की दहलीज पर है। विकास और प्रगति के दावों के बीच यह साल अपराध की कुछ ऐसी भयावह कहानियों के लिए भी याद रखा जाएगा, जिन्होंने मानवता को झकझोर कर रख दिया। रिश्तों में कत्ल से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर बेखौफ गोलीबारी तक, इन घटनाओं ने देश के सुरक्षा तंत्र और सामाजिक ताने-बाने पर गंभीर सवाल खड़े किए।

साल के पहले ही दिन लखनऊ में मास मर्डर

साल 2024 के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। यहां एक 24 साल के शख्स ने अपनी मां और 4 बहनों की निर्मम हत्या कर दी थी। मूल रूप से आगरा का रहने वाला ये परिवार लखनऊ में नया साल सेलिब्रेट करने आया था। सभी लोग शहर के शरणजीत होटल में 30 दिसंबर की रात से ही रुके हुए थे।

सीमेंट वाले ड्रम में मर्चेंट नेवी अफसर का शव

मार्च 2025 में मेरठ से आई इस खबर ने पूरे देश को सन्न कर दिया। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति (मर्चेंट नेवी अफसर) की हत्या की, लाश के 15 टुकड़े किए और उन्हें एक ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया। विश्वासघात की यह पराकाष्ठा साल की सबसे चर्चित और खौफनाक वारदात रही।

अस्पताल के ICU में घुसकर गैंगस्टर की हत्या

जुलाई 2025 में पटना के एक निजी अस्पताल (Paras HMRI) के अंदर पांच हथियारबंद हमलावरों ने घुसकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा को गोलियों से भून डाला। अस्पताल जैसे सुरक्षित और जीवन बचाने वाले स्थान पर इस तरह के ‘गैंगवार’ ने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दीं। चुनाव से पहले हुई इस हत्या को लेकर जमकर राजनीति हुई थी।

लाल किला मेट्रो के पास कार धमाका

नवंबर 2025 में दिल्ली के रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक भीषण कार बम धमाका हुआ, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई। जांच में सामने आया कि यह एक सुसाइड मिशन था, जिसे आतंकी नेटवर्क ने अंजाम दिया था। इस घटना ने देश की राजधानी की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े किए।

हनीमून पर पति का कत्ल और ‘गायब’ होने का नाटक

मई 2025 में एक “किलर ब्राइड” (सोनम रघुवंशी) की कहानी सामने आई। शादी के महज कुछ दिनों बाद हनीमून के दौरान उसने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची और खुद के लापता होने की झूठी कहानी गढ़ी। हालांकि, बाद से सारी सच्चाई सामने आ गई। अब वो और उसका प्रेमी राज कुशवाहा पुलिस की गिरफ्त में हैं।

नांदेड़ में खौफनाक ‘ऑनर किलिंग’

साल के अंत में महाराष्ट्र के नांदेड़ से ऑनर किलिंग का एक ऐसा मामला आया, जिसने प्रेम और रिश्तों के नाम पर होने वाली हिंसा को फिर से चर्चा में ला दिया। एक पिता ने अपनी ही बेटी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह उसकी मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करना चाहती थी। हालांकि, युवती ने प्रेमी के लाश से शादी कर ली और ससुराल में ही रहने का फैसला किया।

इंफ्लुएंसर कमल कौर की हत्या

जून 2025 में सोशल मीडिया स्टार कमल कौर को एक ‘प्रमोशनल शूट’ के बहाने बुलाया गया और गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई। इस घटना ने डिजिटल दुनिया के खतरों और सुरक्षा की कमी को उजागर किया।

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड

जुलाई 2025 में एक उभरती टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने देश को हिला दिया था। खिलाड़ी को उसके पिता ने ही गोली मार दी थी। यह घटना तब हुई जब राधिका गुरुग्राम में सेक्टर-56 स्थित घर में खाना बना रही थी। इस घटना के वक्त राधिका के चाचा कुलदीप और उनका बेटे घर पर ही था। पढ़ें मामले की विस्तृत जानकारी

प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहे पति की हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अवैध संबंध में रोढ़ा बन रहे पति की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर हत्या कर दी थी। नवंबर महीने में हुई इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया था। कथित तौर पर महिला ने पहले नींद की गोलियां देकर पति को बेहोश किया और फिर उसे प्रेमी संग बाइक पर लादकर गंगनहर के पास पहुंच गई। यहां उसने पहले दुपट्टे से उसका गया घोंटा और फिर शव को नहर में फेंक दिया। पढ़ें पूरा मामला…

पत्नी-बच्चों की बीजेपी नेता ने की हत्या

इस साल मार्च में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई घटना ने लोगों को चौंका दिया था। बीजेपी नेता योगेश रोहिल्ला ने गंगोह थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी और तीन बच्चों को कथित तौर पर गोली मार दी थी। पूरा मामला क्या था…