Karnataka News: कर्नाटक के बेलगावी जिले में 30 साल की एक डॉक्टर की उसके पति के कहने पर उसके सास-ससुर ने कथित तौर पर हत्या कर दी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि महिला बच्चा पैदा करने में असमर्थ थी और इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। इस वजह से उसके साथ घरेलू विवाद और उत्पीड़न भी होता था।

हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की

रिपोर्ट के अनुसार सास जयश्री और ससुर कामना होनाकांडे ने इस हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। हालांकि, बाद में पता चला कि यह एक सुनियोजित हत्या थी, पुलिस ने बताया। पुलिस ने बताया कि जयश्री ने पीड़िता डॉ. रेणुका संतोष होनाकांडे को चलती गाड़ी से धक्का दिया, फिर उस पर पत्थर से हमला किया, बाद में कामना ने उसका गला घोंट दिया।

यह भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड नहीं उठा रही थी फोन, वाराणसी से मुंबई पहुंचा तिलमिलाया आशिक, प्रेमिका को देखते ही किया यह काम

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों ने उसके शव को बाइक से बांध दिया और उसे 100 मीटर से अधिक तक घसीटा, ताकि ऐसा लगे कि उसकी साड़ी बाइक के पहिये में फंसने के कारण हुई दुर्घटना है। पुलिस ने बताया कि हत्या 18 मई को हुई, जब जयश्री रेणुका को मंदिर ले गई। संभवतः उसी रात वापस आते समय रेणुका की हत्या कर दी गई थी।

इस वजह से पुलिस को हुआ शक

कथित तौर पर कामना ने पुलिस को फोन किया और दावा किया कि उसकी मौत एक दुर्घटना में हुई है। बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड़ ने कहा, “लेकिन केवल बहू को चोटें आई हैं, जबकि अन्य सुरक्षित हैं।” उन्होंने पुलिस के संदेह को व्यक्त किया, जिसके कारण गहन जांच की गई।

उन्होंने कहा कि जयश्री और कामना ने जांच के दौरान हत्या की बात कबूल की और यह भी खुलासा किया कि उनके बेटे संतोष होनकांडे ने उन्हें रेणुका की हत्या के लिए उकसाया था। महाराष्ट्र के सतारा में कार्यरत मैकेनिकल इंजीनियर संतोष की शादी 2020 में रेणुका से हुई थी। विजयपुरा जिले के चड़चन की रहने वाली रेणुका एक प्रैक्टिसिंग डॉक्टर थीं।

यह भी पढ़ें – अंतिम सांसें लेते हुए प्रवीण मित्तल ने बताया क्यों जिंदगी से हार गया सात लोगों का परिवार, सुसाइड नोट पढ़कर पुलिस दंग

हालांकि, दंपति अच्छी तरह से शिक्षित और आर्थिक रूप से स्थिर थे, लेकिन उनकी शादी शुरू से ही मुश्किलों भरी रही। वे पिछले कुछ सालों से अलग रह रहे थे और रिश्तेदारों का कहना है कि झगड़े रेणुका के स्वास्थ्य और गर्भधारण न कर पाने को लेकर होते थे।

जांचकर्ताओं को यह भी पता चला कि संतोष ने रेणुका से कानूनी तौर पर विवाहित रहते हुए दूसरी शादी कर ली थी और उसकी दूसरी पत्नी कथित तौर पर गर्भवती है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या का अंतिम कारण हो सकता है। दूसरी ओर, रेणुका के परिवार ने दहेज और संतानहीनता को लेकर लंबे समय से उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

गर्भधारण न कर पाने के लिए मारते थे ताना

परिजन का कहना है कि उसे बार-बार गर्भधारण न कर पाने के लिए ताना मारा जाता था और उस पर “याददाश्त संबंधी समस्या” होने का आरोप लगाया जाता था। इसके बावजूद, रेणुका कभी अपने मायके नहीं लौटी और अपने ससुराल वालों के साथ ही रहती रही।

मामले में हत्या और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया और तीनों फिलहाल हिंडालगा जेल में बंद हैं। पोस्टमार्टम जांच में पुष्टि हुई कि रेणुका की हत्या की गई थी। उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया गया और उसका अंतिम संस्कार विजयपुरा के चड़चन इलाके में किया गया।