हैदराबाद गैंगरेप केस में पुलिस द्वारा अब एक नई जानकारी साझा की गई है। इसमें बताया गया है कि आरोपियों ने वारदात में जिस इनोवा गाड़ी का इस्तेमाल किया था, दरअसल वह एक वरिष्ठ नेता को आवंटित की गई थी। हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पकड़े गए पांच नाबालिगों सहित छह आरोपियों ने वारदात में सरकारी वाहन का इस्तेमाल किया था।

गैंगरेप केस से जुड़ी जानकारी को साझा करते हुए शहर के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने संकेत दिये कि वारदात में इस्तेमाल की गई एसयूवी एक वरिष्ठ नेता को आवंटित की गई थी, जो महत्वपूर्ण सरकारी विभाग के प्रभारी हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा, जिस कार में अपराध हुआ वह एक आरोपी के पिता को सरकार की तरफ से आवंटित किया गया है। ज्ञात हो कि इस वारदात में दो वाहनों का इस्तेमाल किया गया था और इसे नाबालिग चला रहे थे।

घटना से जुड़े मामले में पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने बातों ही बातों में संकेत दिए थे कि है पुलिस तथ्यों की पुष्टि के बाद आरोपी के माता-पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज कर सकती है। पुलिस ने अब तक मामले में पांच नाबालिग समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी कथित तौर पर प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। इस मामले में एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) विधायक के नाबालिग बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है।

https://youtu.be/0TA4MH_CnUA

गौरतलब है कि, बीते 28 मई को जुबली हिल्स इलाके में एक पार्टी के बाद घर लौट रही 17 वर्षीय लड़की के साथ एक कार में सामूहिक बलात्कार किया गया था। शुरुआत में पुलिस ने उसके परिवार की शिकायत पर ‘शील भंग’ करने का मामला दर्ज किया था। लेकिन बाद में, एफआईआर में शील भंग के अलावा पॉक्सो एक्ट व अन्य आरोपों से सम्बंधित धाराएं भी जोड़ी गई थी।

इस घटना का खुलासा तब हुआ था जब पीड़िता ने भरोसा सेंटर में महिला कर्मचारियों के सामने खुलकर अपनी बात रखी थी और अपने साथ हुई आपबीती को साझा किया था। इस घटना में आरोपियों ने पीड़िता को घर छोड़ने का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने एक सुनसान जगह पर कार में पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार को अंजाम दिया था।