Father Killed Daughter Lover: हैदराबाद के पेड्डापल्ली जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की उसकी प्रेमिका के पिता ने हत्या कर दी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित की पहचान 20 वर्षीय साई कुमार के रूप में हुई है।
दोनों के बीच तीखी बहस हुई
रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार रात को वो एक स्थानीय मंदिर के पास अपना जन्मदिन मना रहा था, तभी उसकी मुलाकात उसकी प्रेमिका के पिता मुथ्यम सद्दैया से हुई। मुथ्यम ने कथित तौर पर साई कुमार से उसकी बेटी के साथ उसके करीबी रिश्ते के बारे में पूछा, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई।
यह भी पढ़ें – बेटी का पीछा करता था शख्स, माता-पिता ने किया मना, नहीं मानने पर बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या
इस दौरान गुस्से में आकर मुथ्यम, जो अपने खेत से लौट रहा था और उसके पास एक कुल्हाड़ी थी, ने साई कुमार पर हमला कर दिया। सुल्तानाबाद पुलिस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “जब मुथ्यम की मुलाकात साई कुमार से हुई, तो वह अपने खेत से लौट रहा था और उसके पास एक कुल्हाड़ी थी।”
आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया
उन्होंने कहा कि दोनों के बीच बहस के बाद मुथ्यम ने साई पर हमला कर दिया और उसे मार डाला। इस क्रूर हमले में साई कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
इस घटना ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है, जो व्यक्तिगत संबंधों से उत्पन्न होने वाले संघर्षों के दुखद परिणामों को उजागर करता है। पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है, जबकि साई कुमार के दोस्त और परिवार इस नुकसान पर गहरे शोक में हैं।
यह भी पढ़ें – UP Crime: यूपी के शाहजहांपुर में पिता ने उठाया खौफनाक कदम, चार बच्चों का गला रेतने के बाद खुद भी लगा ली फांसी
गौरतलब है कि बीते दिनों महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां एक युवती के माता-पिता और रिश्तेदारों ने 21 वर्षीय एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। युवती ने शख्स पर उसका पीछा करने का आरोप लगाया था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया था कि जिले के हदगांव कस्बे में हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित शेख अराफात को उसके घर के पास लात-घूंसों और डंडों से पीटा और फिर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।