Student Suicide News: हैदराबाद में मंगलवार को एक स्कूल की बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से क्लास 10 की एक छात्रा ने कूदकर जान दे दी। यह घटना शहर के हब्सीगुडा इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में हुई। खबर है कि 15 साल की छात्रा अपने माता-पिता के खराब पढ़ाई के कारण डांटने से परेशान थी।

केस दर्ज कर शुरू कर दी गई जांच

रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सिकंदराबाद के गांधी हॉस्पिटल भेज दिया। साथ ही केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तेलंगाना में स्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा सुसाइड की यह दूसरी घटना है।

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को निजामाबाद जिले के चंद्रूर में तेलंगाना माइनॉरिटी रेजिडेंशियल स्कूल में क्लास 10 के एक स्टूडेंट ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। वह अपने कमरे में बेडशीट के साथ लोहे की रॉड से लटका हुआ मिला।

माता-पिता ने फोन खरीद कर नहीं दिया तो लड़की ने की आत्महत्या, ऑनलाइन गेम खेलना था पसंद

उसके साथी स्टूडेंट्स ने उसे लटका हुआ देखा और स्टाफ को बताया, जिन्होंने फिर पुलिस और उसके माता-पिता को इन्फॉर्म किया। पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए निजामाबाद गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल (GGH) भेज दिया।

तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया

स्टूडेंट के सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है। उसके परिवार ने बताया कि जब वह एक दिन पहले निज़ामाबाद में अपने आधार कार्ड की डिटेल्स अपडेट करवाने आया था, तो वह नॉर्मल था। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, तेलंगाना माइनॉरिटीज रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस सोसाइटी (TMREIS) ने लापरवाही के लिए रेजिडेंशियल स्कूल के तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया।

स्कूल बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर 8वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, टीचरों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप

AIMIM प्रेसिडेंट और हैदराबाद के MP असदुद्दीन ओवैसी ने TMREIS के वाइस-चेयरमैन फहीम कुरैशी से इस घटना के बारे में बात की। उन्होंने घटना की पूरी जांच और जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

MP ने यह भी मांग की कि सरकार लड़के के परिवार को फाइनेंशियल मदद और हर तरह की मदद दे। ओवैसी ने सरकार से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की अपील की।

कुरैशी ने स्टूडेंट के परिवार से भी बात की और हर मुमकिन मदद का वादा किया। उन्होंने जिले में TIMREIS अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया। शुरुआती जांच के बाद, लापरवाही के लिए स्कूल के तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया।