Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक व्यक्ति ने अपने दो दोस्तों का 20 किलोमीटर तक पीछा किया और उसके वजन का मजाक उड़ाने पर उन्हें गोली मार दी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यह विवाद 2 मई की शाम को तरकुलहा देवी मंदिर में आयोजित एक पार्टी के दौरान हुआ।

सबके सामने वजन का मजाक उड़ाया

आरोपी अर्जुन चौहान अपने चाचा के साथ कार्यक्रम में आया था, जहां पीड़ित अनिल और शुभम भी मौजूद थे। अर्जुन के अनुसार, अनिल और शुभम ने कार्यक्रम के दौरान सबके सामने उसके वजन का मजाक उड़ाया। अर्जुन ने पुलिस को बताया, “खाने के दौरान, उन्होंने मेरे वजन का मजाक उड़ाया, जिस पर मैंने नाराजगी जताई। हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य लोग भी हंसने लगे।”

यह भी पढ़ें – पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में मिला महिला का अर्धनग्न शव, रेप के बाद हत्या का शक, 20 इंच के वाटर सप्लाई पाइप में छिपाई गई थी बॉडी

अर्जुन ने कहा, “लोगों ने स्थिति को शांत किया, लेकिन मैंने मन बना लिया था कि मैं आज उन दोनों को खत्म कर दूंगा।” अपमानित महसूस करते हुए, अर्जुन ने अपने दोस्त आसिफ को घटना के बारे में बताया और उन्होंने बदला लेने का प्लान बनाया।

कार से खींचकर दोनों को निकाला बाहर

अर्जुन ने कहा कि अनिल और शुभम मंझरिया की ओर जा रहे थे, इसलिए वह आसिफ के साथ हाईवे पर चला गया।उन्होंने कहा, “हमने उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन वे आगे बढ़ गए। हमने उनका पीछा करने का फैसला किया। लगभग 20 किलोमीटर तक पीछा करते रहे, जब तक कि हम तेंदुआ टोल प्लाजा के पास कार को ओवरटेक करने में कामयाब नहीं हो गए।”

यह भी पढ़ें – पानी लाने से किया मना तो भड़का, नशे में धुत पिता ने दीवार में सिर पटक-कर ले ली छह साल के बेटे की जान

उन्होंने कहा, “इसके बाद हमने उन दोनों को उनके कॉलर से पकड़कर गाड़ी से बाहर निकाला और उन पर गोली चला दी।” आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा, “आरोपी अर्जुन चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि कमेंटबाजी को लेकर हुए विवाद के बाद उसने गोली चलाने की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। पीड़ितों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।” आगे की जांच जारी है।