मानव संसाधन विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात एक अधिकारी के बेटे को अगवा कर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बता दें कि बदमाशों ने मारपीट के बाद अधिकारी के बेटे के लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि भी लूट ले गए। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर युवक को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पीड़ित को चार घंटे कार में घुमाए और उसके एटीएम से पैसे निकालने की भी कोशिश की।
क्या है मामलाः थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर 72 में रहने वाले मानव विकास संसाधन मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह ने थाने में शनिवार (21 सितंबर) की रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है। संयुक्त सचिव के अनुसार, उनका बेटा अनुज गोस्वामी शुक्रवार (20 सितंबर) की रात को सेक्टर 72 के पास अपनी कार लेकर खड़ा था, तभी वहां पर तीन बदमाश आए। इसके बाद उन लोगों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें उन्हीं की कार में बंधक बना लिया और अगवा करके उनको ले गए।
खुले शीशे का फायदा उठाकर किया लूटः पीड़ित के अनुसार, घटना के वक्त उसके कार के शीशे खुले हुए थे जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने पहले घमकाया और फिर उसके बाद कार में घुस गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन बदमाशों में से एक बदमाश कार चलाने के लिए आगे बैठ गया वहीं बाकि दो उसको लेकर पीछे की सीट पर बैठ गए। इसके बाद उसके साथ लूट की। आरोपियों ने पीड़ित के एटीएम से पैसे भी निकालना चाहा पर जिस एटीएम में वो गए वहां पैसे नहीं थे।
लूट के बाद बदमाशों ने पीड़ित को छोड़ा पेट्रोल पंप परः थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने अनुज के साथ मारपीट कर उनका लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें गाजियाबाद स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि घटना की रिपोर्ट शनिवार की रात दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
