‘हाउ टू मर्डर योर हसबैंड’ (How to Murder Your Husband) की लेखिका व रोमांस राइटर नैंसी क्राम्पटन ब्रॉफी को पति की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। नैंसी क्राम्पटन ब्रॉफी को यह सजा पैरोल की संभावना के साथ दी गई है। बता दें कि, सात हफ़्तों तक इस मामले में चली सुनवाई के बाद नैंसी को बीते 25 मई को दोषी करार दिया गया था।
71 वर्षीय नैंसी क्रैम्पटन ब्रोफी पर चार साल पहले अपने पति की हत्या करने का आरोप लगा था, जिसमें यह मुकदमा जारी था। नैंसी पर आरोप था कि उन्होंने अपने पति की ओरेगन कलिनरी इंस्टीट्यूट (Oregon Culinary Institute) के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी। केजीडब्ल्यू टीवी (KGWTV) के अनुसार, नैंसी की उम्रकैद की सजा में 25 साल की जेल के बाद पैरोल की संभावना शामिल है यानी 25 साल जेल में बिताने के बाद भी उन्हें पैरोल मिल सकती है।
नैंसी क्रैम्पटन ब्रॉफी ने पति डैन ब्रॉफी को अब बंद हो चुके ओरेगन कलिनरी इंस्टीट्यूट के अंदर गोली मार दी थी, हत्या के पीछे कारण बताया गया था कि वह लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के 11 करोड़ रुपए हासिल करना चाहती थीं। नैंसी क्रैम्पटन ब्रॉफी (Nancy Brophy) द्वारा अपने पति को मारने से कुछ साल पहले लिखे गए एक लेख के कारण इस मामले ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, लेकिन इस लेख को अदालत में सबूत के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई थी।
अदालत में पेश किए गए दस्तावेजों में उन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को दिखाया गया था, जिसमें नैंसी क्रैम्पटन ब्रॉफी की मिनीवैन को वारदात के समय कलिनरी इंस्टीट्यूट (Culinary Institute) में आते-जाते देखा गया था। हालांकि, यह इंस्टीट्यूट अब बंद हो चुका है; डैन साल 2018 में वहां शेफ के रूप में काम करते थे। अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि हत्या के समय दंपति आर्थिक संकट से जूझ रहे थे।
अभियोजन पक्ष की दलील यह भी दी कि नैंसी क्राम्पटन ब्रॉफी ने ऑनलाइन साइट्स से ‘घोस्ट गन’ (Ghost Gun) किट के बारे में जानकारी हासिल की और फिर बाद में एक ‘गन शो’ में ग्लॉक 17 हैंडगन भी खरीदी थी। हालांकि, क्राम्पटन ब्रॉफी और उनके वकीलों ने इस तथ्य को खारिज कर दिया और कहा कि नैंसी ने यह बंदूक एक उपन्यास (Novel) में रिसर्च के चलते खरीदी गई थी।