लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) ने पूरी संगीत बिरादरी और उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि, अब उनकी हत्या के बाद सिद्धू के साथ गाड़ी में बैठे उनके एक साथी गुरविंदर ने पूरी कहानी बताई है। हालंकि, इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि लोकप्रिय रैपर-गायक की सुरक्षा में कटौती क्यों की गई? क्योंकि मूसेवाला का नाम उन 424 लोगों की सूची में था, जिनकी सुरक्षा दो दिन पहले पंजाब पुलिस ने वापस ले ली थी।

मूसेवाला के साथी ने बताई कहानी: एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, गाड़ी में पीछे बैठे गुरविंदर ने बताया कि मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) अपनी महिंद्रा थार एसयूवी से बरनाला की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह जवाहरके गांव पहुंचे कि गाड़ी पर पीछे से एक गोली चलाई गई और एक अन्य वाहन ने उनकी जीप को आगे से रोक दिया। गुरविंदर ने बताया कि गाड़ी रोकने के बाद एक शख्स ऑटोमेटिक असॉल्ट राइफल लेकर जीप के सामने आया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। ऐसे में सिद्धू ने भी अपनी पिस्तौल से दो राउंड फायरिंग की, ताकि हमलावर को भटकाया जा सके।

दर्जनों गोलियां मारने के बाद टटोला सिद्धू का शरीर: सिद्धू के साथी के मुताबिक, उसने हमलावरों की तरफ गोली चलाई जरूर लेकिन ऑटोमेटिक असॉल्ट राइफल के आगे उसकी बंदूक मुकाबला नहीं कर सकी। गुरविंदर सिंह ने कहा इसके बाद उन शूटर ने गाड़ी को तीन तरफ से घेर लिया और गोलीबारी जारी रही। रिपोर्ट के मुताबिक, सिंह ने बताया कि सिद्धू अपनी गाड़ी हमले के बीच से भगाकर निकलने वाले थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि इतनी गोलियां चलाने के बाद भी हमलावरों ने सिद्धू के शरीर को टटोल कर देखा कि क्या वह जिंदा है?

इसलिए नहीं ले गए थे बॉडीगार्ड्स: मूसेवाला के दोस्त गुरविंदर सिंह ने बताया कि वह गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठे थे और गुरप्रीत नाम का साथी आगे की सीट पर सिद्धू के बगल में बैठे था। मूसेवाला के साथी ने बताया कि महिंद्रा थार एसयूवी में पांच लोगों को बैठाना मुश्किल था, इसलिए वह अपने साथ सुरक्षा कवर के तौर पर मिले बॉडीगार्ड्स सफर पर अपने साथ नहीं ले गए थे।

गैंगस्टरों से मिलती थी धमकी: पंजाब पुलिस ने गायक के पिता बलकौर सिंह की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की है। सिद्धू के पिता की शिकायत में कहा गया है कि कई गैंगस्टरों ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी। मामले में दो को गिरफ्तार किया गया है जबकि छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि लोकप्रिय रैपर-गायक की सुरक्षा में कटौती क्यों की गई। वह उन 424 लोगों की सूची में था, जिनकी सुरक्षा दो दिन पहले पंजाब पुलिस ने वापस ले ली थी।

गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेवारी: कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी बराड़, तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। मूसेवाला की हत्या के मामले में बिश्नोई मुख्य संदिग्ध है और अन्य मामलो के चलते तिहाड़ जेल में बंद है। हालांकि, लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने उसकी संलिप्तता से इनकार करते हुए सवाल किया है कि “जेल से इतनी बड़ी हत्या की साजिश कैसे रची जा सकती है?”