मध्य प्रदेश के मुरैना से सनीसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर शव को चंबल नदी में फेंक दिया। बेटी को जान से मारने के बाद उसने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जिस व्यक्ति ने 3 जून को अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसी ने उसकी हत्या की थी। उसने बेटी के प्रेमी को भी मार डाला था। आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि हत्या करने के बाद उसने उनके शवों को चंबल नदी में फेंक दिया था।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मध्य प्रदेश के मुरैना में झूठी शान की खातिर हत्या के मामले में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी और फिर उनके शवों को चंबल नदी में फेंक दिया। अंबाह से आई पुलिस टीम ने रविवार को चंबल नदी के होलापुरा घाट में दोनों मृतकों के शवों की तलाश की। आरोपी की पहचान राजपाल के रूप में हुई है। उसने पूछताछ के दौरान अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने की बात कबूल की और उन्हें उस जगह के बारे में बताया जहां उसने शव फेंके थे।
थाने में पिता ने बेटी के लापता होने की दर्ज कराई थी शिकायत
उप-विभागीय पुलिस अधिकारी परमल सिंह ने कहा कि शिवानी नाम की महिला 3 जून को अपने घर से लापता हो गई थी। जिसके बाद उसके पिता ने अंबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिवानी का प्रेमी छोटू तोमर भी उसी समय लापता हो गया और 4 जून को तोमर के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
छोटू तोमर के एक रिश्तेदार के अनुसार, शिवानी के घरवालों ने छोटू का उस वक्त अपहरण कर लिया था जब वह घर जा रहा था और फिर दोनों की हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद लड़की के परिजन घर छोड़कर पांच दिन बाद वापस आ गये थे। लापता शिवानी और छोटू की तलाश के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि दोनों की हत्या कर दी गई है।
इसके तुरंत बाद पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए लड़की के पिता को बुलाया। पूछताछ में पिता ने कहा कि उसने अपनी बेटी शिवानी और उसके प्रेमी छोटू की हत्या की है। फिलहाल लापता शवों की तलाश कर रही है।