Kamlesh Tiwari Murder Case: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (CM Yogi Adityanath Government) के उस दावे को परिजनों ने खारिज कर दिया जिसमें कहा गया कि कमलेश तिवारी मर्डर केस की गुत्थी सुलझ गई है। हिंदू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) के नेता कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि कई बार मांग करने के बावजूद उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई। इंडिया टुडे से बातचीत में कुसुम तिवारी ने कहा कि प्रशासन अब भी कुछ नहीं कर रहा है।
‘योगी सरकार ने घटाई थी बेटे की सुरक्षा’: कुसुम तिवारी ने कहा, ‘प्रशासन माफियाओं को बचाकर निर्दोष लोगों को आरोपी बना रहा है। जब प्रशासन खुद धोखा दे रहा है तो वो क्या आरोपियों को पकड़ने के लिए काम करेगा। अगर सुरक्षा दी गई होती तो आज जो घटना हुई वो नहीं होती। हमारा बेटा बच जाता।’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कुसुम ने कहा कि उनके सीएम बनने के बाद ही कमलेश तिवारी की सुरक्षा घटा दी गई। उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकार में मेरे बेटे के पास करीब 17 जवानों का सुरक्षा कवच था जब योगी सीएम बने तो इसे घटाकर 8-9 किया गया और फिर चार तक सीमित कर दिया गया। इनमें से दो बेटे के साथ रहते थे, जबकि बाकी दो ऑफिस में रहते थे। मर्डर के वक्त कोई भी सुरक्षाकर्मी साथ नहीं था। सिर्फ एक बुजुर्ग होमगार्ड तैनात था, जो महज लाठी से लैस था। हत्यारों ने उसे एक थप्पड़ जड़ा और वह कुछ नहीं कह पाया।’
National Hindi News 20 October Live Updates: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें
‘हम रोते-चिल्लाते रहे, उन्होंने शव नहीं दिया’: कुसुम तिवारी ने कहा, ‘हालात देखकर साफ है कि यह साजिश की तहत किया गया मर्डर है। बेटे की हत्या के बाद पुलिस हमारे परिजनों को परेशान कर रही है। पुलिस ने करीब 12 घंटे तक शव भी नहीं दिया। दिनभर हमें गुमराह करते रहे बोले दंगे हो जाएंगे। दिन में 1 बजे से शव मांगते रहे, रात को 2 बजे सौंपा गया। हम वहीं पर रोते-चिल्लाते रहे।’
‘मुझे गाड़ी में बंद कर बहू-पोते को पीटा’: कमलेश तिवारी की मां ने कहा कि पुलिस ने उन्हें पार्टी कार्यालय पर शव ले जाने की इजाजत भी नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘जब इस संबंध में कोशिश की तो मुझे कार में बंद कर दिया गया, वहीं मेरे बेटे और बहू को पीटा गया। मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए, बुजुर्ग हूं थोड़ी दिन में खुद मर जाऊंगी लेकिन मेरी बहू और उसके तीन बच्चों की सरकार को सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।