कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस वक्त छात्रों और स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन क्लास के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस बीच हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन क्लास के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि बच्चों और परिजनों के होश उड़ गए। यह मामला सोलन का है। ‘News18’ की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट ल्यूकल स्कूल की अध्यापिका छात्रों का ऑनलाइन क्लास ले रही थीं और उसी वक्त स्क्रीन पर गंदा वीडियो चल पड़ा। पोर्न वीडियो को देख बच्चों के होश उड़ गए।
बताया जा रहा है कि सातवीं कक्षा के छात्रों का स्कूल की अध्यापिका इजाबेला एग्रेस गूगल ऐप पर ऑनलाइन क्लास ले रही थी। ऑनलाइन क्लास के बीच में ही यह गंदा वीडियो अचानक से सामने आ गया। छात्रों ने तुरंत इसकी शिकायत अपने अभिभावकों से की बच्चों की बातें सुनकर परिजन भी दंग रह गए।
हालांकि स्कूल की अध्यापिका ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत इस ऐप को बंद कर दिया लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस मामले को बेहद ही गंभीरता से लिया है। प्रिंसिपल इजाबेला एग्रेस ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि ऑनलाइन क्लास के दौरान ऐसी घटना सामने आई है। स्कूल प्रबंधन की तरफ से इस बात की जांच की जा रही है कि यह चूक कैसे हुई? यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या किसी हैकर ने इस घटना को अंजाम दिया है?
स्कूल प्रबंधन को यह भी शक है कि स्कूल की छवि खराब करने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया जा सकता है। इसके अलावा इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि क्या किसी ने पासवर्ड किसी अंजान शख्स से शेयर किया है?
इस मामले में स्कूल प्रबंधन की तरफ से स्थानीय थाने में भी लिखित शिकायत दी गई है। जिसके बाद पुलिस भी अपने तरीके से इस केस को देख रही है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले कोलकाता से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था।
यहां ऑनलाइन क्लासरूम में कुछ अजनबी घुस गए थे और उन्होंने छात्राओं को रेप तथा मर्डर की धमकी दी थी। इस मामले में भी स्कूल प्रबंधन ने कड़ा रूख अख्तियार किया था। शुरुआती जांच में यह सामने भी आया था कि किसी लड़के के नाम से 2 बार लॉग-इन किया गया था।