हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में नशीला पदार्थ हेरोइन के पाए जाने से बीजेपी नेता के बेटे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा के एक नेता के बेटे को अपने साथी के साथ एक होटल में कथित तौर पर नशीला पदार्थ हेरोइन रखने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार (07 सितंबर) को यह जानकारी दी। बता दें कि यह नेता जिला क्रिकेट एसोसीएशन हमीरपुर का अध्यक्ष है। पुलिस के अनुसार उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी जिसमें कार्रवाई के दौरान इनकी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के अनुसार होटल भी भाजपा नेता के भाई का बताया गया है, जिसे लीज पर दिया गया है। मामले में पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामलाः मामले में पुलिस अधीक्षक अरिजीत सेन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता अनिल भाटिया के पुत्र कुनाल भाटिया (18) और उसके साथी रोहित शर्मा (21) को होटल के कमरे में उनके पास से 32 ग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने 21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि मामला हाई प्रोफाईल होने के बावजूद पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। यह घटना सलासी स्थित रॉयल होटल के रूम नंबर 205 की है।
नशे का व्यपार भी करते थेः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी होटल से नशीला पदार्थ बेच रहे थे और इस होटल का मालिक एक अन्य भाजपा नेता का भाई है। सेन ने बताया कि भाटिया और शर्मा के खिलाफ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का आरोप है कि होटल में नशे का व्यापार होता है और इस मामले में ये दोनों भी जुड़े हुए हैं।