देश की राजधानी नई दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक एटीएम से कैश चोरी की घटना सामने आई है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बेखौफ चोरों ने सुदर्शन पार्क स्थित HDFC बैंक में लगे एटीएम को काटकर नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि मोती नगर में एक एटीएम से कैश चोरी का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचने पर हमें एचडीएफस बैंक का एटीएम खुला मिला। यहां अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले एटीएम की निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे किया और फिर गैस कटर के इस्तेमाल से एटीएम को खोला। इसके बाद वे नकद धन राशि चुराकर फरार हो गए। इस मामले में मोती नगर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी करने की जिम्मेदारी थाना पुलिस के अलावा जिले की आपरेशन यूनिट को भी दी गई है। पश्चिमी जिला पुलिस के उपायुक्त विचित्र वीर सिंह ने बताया कि मोती नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सुदर्शन पार्क इलाके में स्थित एक एटीएम को गैस कटर से काट कर बदमाश करीब पांच लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि एटीएम को काटा गया और एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी पर काले रंग की पेंट से पुताई कर दी गई है, ताकि पुलिस बदमाशों की पहचान नहीं कर सके।

चालक का अपहरण कर कैब लूटने वालों में से एक आरोपी बुराड़ी से गिरफ्तार

पिछले पांच नवंबर को कुछ बदमाशों ने लूटपाट की नियत से गाजियाबाद से दिल्ली आने के लिए एक कैब बुक की। इसके बाद बदमाश हथियार के बल पर चालक का अपहरण कर हरियाणा के सोनीपत ले गए और मारपीट कर उसकी कैब लूट कर फरार हो गए। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने इस लूटपाट में शामिल एक बदमाश को बुराड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बदमाश की पहचान अनुपशहर, बुलंदशहर निवासी वीरेंद्र (36) के तौर पर की गई है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई कार और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी को नोएडा पुलिस ने भी पहले गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ कुल चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने शनिवार को बताया कि पिछले पांच नवंबर को वीरेंद्र ने अपने साथियों सोनू उर्फ मुच्छ और कानिया के साथ मिलकर गाजियाबाद बस स्टैंड से दिल्ली के लिए एक कैब किराए पर बुक की। उनका मकसद चालक के साथ लूटपाट करने का था। बीच रास्ते में आरोपी ने कार चालक को पिस्तौल के बल पर पीछे की सीट पर बैठाया व उसके साथ मारपीट कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, ताकि उसकी आवाज कार से बाहर नहीं जा सके। उसके बाद कार से आरोपियों ने करीब 1,500 रुपए, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों से भरा पर्स, एटीएम कार्ड लूट लिया और उसे सोनीपत, हरियाणा में फेंक कर कार लेकर फरार हो गए।