Hawala operator arrested from Delhi: देश की सुरक्षा एजेंसियां इस वक़्त बड़ी तेजी से आतंकवाद की जड़ों को काटने का काम कर रही हैं। दिल्ली-यूपी में ताबड़तोड़ छापेमारी कर उन आरोपियों को दबोचा जा रहा है जो देश के अंदर बैठ कर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में हवाला चैनलों के जरिए आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे भेजने के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

लश्कर-ए-तैयबा और अल-बद्र को भेजता था पैसे

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल के अनुसार, दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके से मोहम्मद यासीन नाम के शख्स को पकड़ा है, जिसने आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और अल-बद्र को पैसे भेजे हैं। पुलिस के मुताबिक हवाला चैनलों के जरिए भेजे गए इस पैसे का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए किया गया।

कश्मीरी आतंकी को भेजे थे 10 लाख रुपए

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद यासीन दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके का रहने वाला है और व गारमेंट कारोबारी है। पुलिस ने कहा कि उसने पिछले हफ्ते कश्मीर में अब्दुल हमीद मीर नाम के एक शख्स को करीब 10 लाख रुपए भेजे थे, जिसकी पृष्ठभूमि आतंकी गतिविधियों से जुड़ी रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर मीर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

यासीन के पास से 7 लाख बरामद

बताया जा रहा है कि मीर की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद ही यासीन का नाम सामने आया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से सात लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक यासीन हवाला मनी चैनल का काम करता था। वह विदेशों में अपने संपर्कों से रकम हासिल करता था और फिर इस धनराशि को जम्मू-कश्मीर में एक्टिव आतंकी संगठनों को भेजता था।

आरोपी यासीन हवाला सिंडिकेट की अहम कड़ी

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान यासीन ने बताया है कि हवाला नेटवर्क की मदद से नकदी दक्षिण अफ्रीका से गुजरात के सूरत और मुंबई में भेजा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि यासीन इस हवाला सिंडिकेट की अहम कड़ी है। हालांकि, अभी इस मामले में दिल्ली पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है।