उत्तर प्रदेश में हाथरस केस को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कथित गैंगरेप की घटना के बाद पीड़ित परिवार से राजनीतिक दलों के मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। रविवार को समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के नेता भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए निकले। आरएलडी नेता जयंत चौधरी भी पीड़िता के गांव पहुंचे थे।

रास्ते में एक जगह जब जयंत चौधरी मीडिया से बातचीत कर रहे थे तब अचानक पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज की वजह से अफरातफरी की स्थिति बन गई। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कवच बनाकर जयंत चौधरी को बचाया।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि जयंत चौधरी मीडिया से बातचीत कर रहे थे तब ही पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। जयंत चौधरी और अन्य कार्यकर्ता इधऱ-उधर भागने लगे। पुलिस दौड़ा कर उनपर लाठियां बरसा रही थीं।

थोड़ी दूर जाने के बाद आरएलडी कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी को पुलिस की लाठियों से बचाने के लिए उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। कार्यकर्ता खुद लाठियां खाते रहे और जयंत चौधरी को हर तरफ से घेरे रखा ताकि उनपर पुलिस की लाठी ना पड़े।

इस लाठीचार्ज में आरएलडी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर भी डंडे बरसाए थे और पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को चोट भी आई है। पुलिस के लाठीचार्ज में एसपी जिलाध्यक्ष गिरीश यादव समेत कई लोग जख्मी हो गए हैं। हालांकि इन सब के बीच जयंत चौधरी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।

इस लाठीचार्ज को लेकर पुलिस का कहना था कि काफी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भारी हंगामे के बीच पीड़ित परिजन से मुलाकात की थी।