Yamunanagr Murder Mystery: हरियाणा के यमुनानगर जिले में पुलिस ने बीते दिनों हुई एक महिला की हत्या का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने बताया कि यह अपराध किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके अपने बेटे ने किया था, जिसने कथित तौर पर घरेलू झगड़ों के बाद एक दोस्त की मदद से अपनी मां की हत्या कर दी।

जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना तब सामने आई जब 24 दिसंबर की रात को श्यामपुर गांव के सरपंच की पत्नी बलजिंदर कौर संदिग्ध हालत में मृत पाई गईं। हालात साफ न होने के कारण, मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई। पुलिस ने बताया कि टेक्निकल सबूत, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और कॉल डिटेल रिकॉर्ड से मामले को सुलझाने में मदद मिली।

जांचकर्ताओं ने पाया कि मृतक का बेटा गोमित राठी 18 दिसंबर को अपने परिवार को बिना बताए चुपके से इंग्लैंड से भारत लौट आया था। उसके आने की जानकारी सिर्फ उसके करीबी दोस्त पंकज को थी, और कथित तौर पर दोनों ने गांव वालों और रिश्तेदारों से उसकी मौजूदगी छिपाकर रखी।

दिल्ली में डिजिटल अरेस्ट का सबसे बड़ा शिकार! बुजुर्ग डॉक्टर दंपति से 14 करोड़ रुपये की ठगी, साइबर ठगों ने ऐसे बुना ‘खौफ’ का जाल

पुलिस अधिकारी राकेश कुमार के अनुसार, गोमित का अपनी मां से अक्सर झगड़ा होता रहता था, जो उसके व्यवहार पर आपत्ति जताती थीं। जब मां ने दूसरी जाति की एक महिला के साथ उसके रिश्ते का विरोध किया, तो तनाव और बढ़ गया, जिससे पुलिस के अनुसार वह बहुत गुस्सा हो गया था।

परिवार वाले स्थिति को संभाल नहीं पाए और बाद में गोमित को स्टडी वीजा पर इंग्लैंड भेज दिया। विदेश में रहते हुए उसने पढ़ाई की और एक स्टोर में काम किया, लेकिन पुलिस ने कहा कि उसके मन में अपनी मां के प्रति गुस्सा बना रहा। पुलिस ने आरोप लगाया कि गोमित 24 दिसंबर को अपने गांव लौटा और मौका ढूंढने के लिए पशुओं के बाड़े में छिप गया।

गोरखपुर : युवती ने परिवार को दी नींद की गोलियां, सोने का नाटक कर रहे घरवालों ने प्रेमी संग पकड़ा, पड़ गए लेने के देने

बाद में उसी रात, उसने कथित तौर पर अपनी मां पर हमला किया, उसके साथ मारपीट की और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को हादसा दिखाने के लिए, उसने कथित तौर पर शव को पानी की टंकी में फेंक दिया। जांचकर्ताओं ने बताया कि पंकज ने न सिर्फ गोमित के भारत लौटने की बात छिपाई, बल्कि हत्या से पहले और बाद में भी उसकी मदद की।

गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एक विशेष जांच दल (SIT) ने मोबाइल डेटा, लोकेशन एनालिसिस, गांव में लोगों की आवाजाही के पैटर्न और क्राइम सीन की जांच का इस्तेमाल करके घटनाओं के क्रम को फिर से बनाया।

पुलिस ने कहा कि रिमांड के दौरान विस्तृत पूछताछ में हत्या के हथियार को बरामद करने, साथी की भूमिका की पुष्टि करने और घटनाओं की पूरी कड़ी स्थापित करने पर ध्यान दिया जाएगा। आगे की जांच जारी है।