Nuh Crime News: हरियाणा के नूंह से एक हृदय विदारक मामला सामने आया है। यहां के डेंगली रोड इलाके के पास जयसिंहपुर गांव में शनिवार देर रात एक 20 साल के लड़के ने अपनी 65 वर्षीय मां की कुल्हाड़ी से काटकर कथित तौर पर हत्या कर दी। बच्चे ने यह भयावह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसकी मां ने उसे 20 रुपये देने से इनकार कर दिया था।
रजिया को मिली थी वृद्धावस्था पेंशन
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जमशेद खान नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 1 बजे हुई जब जमशेद घर लौटा और अपनी मां रजिया से 20 रुपये मांगे। पुलिस ने बताया कि जमशेद को पता चला था कि रजिया को वृद्धावस्था पेंशन मिल गई है।
हालांकि, जब रजिया ने उसे बताया कि उसके पास केवल 500 रुपये का नोट है और वह उसे सुबह पैसे देगी, तो वह कथित तौर पर भड़क गया। रजिया के इनकार करने पर जमशेद ने कथित तौर पर सोते समय उसके पैसे चुराने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि जब रजिया जाग गई और उसने विरोध करने की कोशिश की, तो उसने पहले उस पर ईंट से हमला किया, जिससे वह गिर गई और चीखने लगी।
भाभी बीच-बचाव करने दौड़ी
शोरगुल सुनकर जमशेद की भाभी बीच-बचाव करने दौड़ी, लेकिन उस पर भी हमला किया गया। फिर वह घर से भागकर आस-पास के ग्रामीणों को सूचना देने लगी।
रिपोर्ट के मुताबिक जब तक पड़ोसी पहुंचे, जमशेद ने कथित तौर पर अपनी मां के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद, उसने कथित तौर पर खुद को कंबल से ढक लिया और उनकी लाश के पास लेट गया।
शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। जयसिंहपुर पुलिस चौकी और नूंह सदर थाने की टीमें मौके पर पहुँचीं, जमशेद को गिरफ्तार किया और खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की।