दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पार्किंग की जगह को लेकर हुए विवाद के बाद शुक्रवार की शाम एक शख्स ने जमकर बवाल काटा। गुरुग्राम के सेक्टर 9 में शख्स ने एक यंग कपल पर गोलियां बरसा दीं। घटना साइबर सिटी के हाउसिंग बोर्ड इलाके की है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि कपल जिम जा रहा था। इसी क्रम में उन्होंने हाउसिंग बोर्ड इलाके में अपनी दोपहिया पार्क की। हालांकि, एक स्थानीय निवासी ने वहां उनकी पार्किंग पर आपत्ति जताते हुए उनका विरोध किया।

इस कारण जोरदार बहस शुरू हो गई। ऐसे में उस व्यक्ति ने कथित तौर पर कपल को “चोर” कहा और फिर अचानक बंदूक निकाली और उन पर कई गोलियां चला दीं।

हालांकि, गोलियां दंपत्ति को नहीं लगीं। लेकिन वहीं पास खड़े एक महिला की बांह में लग गई। दंपति ने तुरंत घटना की सूचना सेक्टर 9 पुलिस स्टेशन को दी।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन संदिग्ध पहले ही भाग चुका था। शुरुआती जांच में पता चला कि इस्तेमाल किया गया हथियार एक देशी पिस्तौल था।

पीड़ित ने इंडिया टुडे को बताया कि आरोपी ने उन पर लाठी से हमला करने की कोशिश की. ऐसे में उन्होंने बचाव में एक ईंट उठाई। ऐसे में आरोपी घर गया और एक पिस्तौल ले आया।

पीड़ित ने बताया, ” आरोपी ने हमें चोर कहा और गालियां दीं। उसने मुझे धक्का दिया, तो मैंने उसे पीछे धकेल दिया। उसके साथ एक महिला भी थी उसने भी मुझे धक्का दिया। उसके पास एक डंडा था, इसलिए मैंने खुद को बचाने के लिए एक ईंट उठा ली। फिर वह घर गया और हम पर गोली चलाने के लिए पिस्तौल ले आया, मैंने उसे पहले कभी नहीं देखा।”

फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या आरोपी की कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड है। उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल से एक गोली का खोखा बरामद हुआ है।