हरियाणा के रोहतक में एक बेटे पर आरोप लगा है कि उसने अपने मां-बाप की हत्या कर उनके शवों को शमशान में फेंक दिया। रविवार (03-05-2020) को इस सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश हुआ। ‘न्यूज 18’ की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक दंपति पाकसमा गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि नौनंद गांव स्थित शमशान घाट के पास झाड़ियों से दंपति का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके अलावा फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर जाकर कई सबूत भी जुटाए हैं।

गंभीर बात यह है कि इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप मृतक दंपति के बेटे पवन उर्फ बोदा पर लगा है। बताया जा रहा है कि पवन के पिता ब्रह्रा सिंह अपनी पत्नी सुनीता और दो बेटों के साथ रहते थे। उनका एक बेटा नेवी में जॉब करता है और वो मुंबई में अपने परिवार के साथ रहता है। गांव में पवन अपने माता-पिता के साथ रहता था।

पवन के पिता रिटायर्ड फौजी थे और उनके दादा भी फौज में थे। शनिवार की देर रात पवन का अपने माता-पिता से किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। आरोप है कि बहस के दौरान पवन गुस्से से लाल हो गया। उसने अपने मां और पिता के सिर पर रॉड से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

माता-पिता की हत्या के बाद इस हत्याकांड को छिपाने के लिए उसने एक ट्रॉली में उनकी डेड बॉडी को डाल दिया। रात में ही वो इस ट्रॉली को लेकर नानौर गांव के पास स्थित शमशान घाट में लेकर गया और उसने शवों को यहां झाड़ियों के बीच फेंक दिया।

गांव वालों की सूचना पर पुलिस को इस डबल मर्डर की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही डीएसपी नरेंद्र कादियान और फॉरेंसिक जांच की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में बुजुर्ग दंपति के बेटे पवन को गिरफ्तार कर लिया है। जांच टीम ने मौका-ए-वारदात से कई सबूत जुटाए हैं और मामले की अलग-अलग एंगलों से तफ्तीश की जा रही है।