Haryana gangster Sandeep Vishnoi shot dead outside Court: राजस्थान के नागौर जिले में कोर्ट परिसर के बाहर सोमवार दोपहर हरियाणा के गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गैंगस्टर/कॉन्ट्रैक्ट किलर की पहचान संदीप विश्नोई के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, संदीप विश्नोई को सुनवाई के लिए नागौर कोर्ट ले जाया गया था, तभी कुछ अज्ञात हमलावर काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर पहुंचे और करीब नौ गोलियां गैंगस्टर संदीप पर दाग दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दिनदहाड़े संदीप विश्नोई पर बरसाईं गोलियां

इस घटना में हैरानी भरी बात यह है कि इस वारदात को कोर्ट परिसर के बाहर दिनदहाड़े अंजाम दिया गया, जिससे भारी भीड़ जमा हो गई। मर्डर के बाद संदीप विश्नोई के शव को अस्पताल ले जाया गया था। मृत गैंगस्टर हरियाणा का रहने वाला था और वह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के साथ अवैध शराब तस्करी में भी शामिल था।

सेठी गिरोह का मेंबर था संदीप

मामले की जांच से जुड़े एक पुलिसकर्मी ने कहा कि शुरुआती जांच में यह घटना किसी बदले जैसी हत्या लग रही है, हालांकि हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि संदीप विश्नोई कुख्यात सेठी गिरोह का मेंबर था। उस पर राजस्थान के नागौर में एक व्यापारी की हत्या करने का आरोप था।

कुख्यात गैंगस्टर राजू फौजी का खास दोस्त

हरियाणा का रहने वाला संदीप विश्नोई, तस्कर राजू फौजी का खास दोस्त और सहयोगी था। राजू फ़ौजी मूलतः राजस्थान का है, जिसने भीलवाड़ा में दो कांस्टेबलों की हत्या कर दी थी। राजू पर करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि जब फरारी के दौरान जब 2016 में विश्नोई बाड़मेर में छिपा था, तब फौजी ने उसकी मदद की थी। यही घटना थी, जिसने दोनों को दोस्त बना दिया था। राजू फौजी भी कुख्यात गैंगस्टर है।

कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के मामले में हुआ था अरेस्ट

साल 2019 को नागौर में हुई हत्या के मामले में पहली बार संदीप विश्नोई का नाम सामने आया था। जिसमें पूछताछ में पता चला था कि एक महिला ने अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए एक हत्या की साजिश रची थी। जिसके लिए महिला ने संदीप विश्नोई को 30 लाख रुपए की सुपारी दी थी, लेकिन बाद में इस मामले में गैंगस्टर को अरेस्ट कर जेल में डाल दिया गया था।