Coronavirus, (Covid-19) India Lockdown 4.0: देश में कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है और इस दौरान मंदिर, मस्जिद और गिरिजाघर में जाकर प्रार्थना या पूजा करने की इजाजत नहीं है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मंत्री ने मंदिर के अंदर जाकर शिव की पूजा-अर्चना की है। मामला हरियाणा में भाजपा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा से जुड़ा है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला मंत्री के लिए विशेष तौर से मंदिर के कपाट खोले गए जिसके बाद उन्होंने बाकायदा पूजा किया। मंदिर में बीजेपी नेता द्वारा पूजा किये जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बीजेपी नेता कैथल के टाण्ड़ रोड स्थित ‘शिव शक्ति धाम मंदिर’ पहुंची थीं। वीडियो में नजर आ रहा है कि मंत्री अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ मंदिर पहुंचीं।

गाड़ी से उतरने के बाद मंत्री मंदिर के अंदर पहुंचीं। वीडियो में उनके साथ मंदिर के अंदर कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं। हालांकि सभी लोगों ने चेहरे पर मास्क जरुर लगा रखा है। मंत्री, मंदिर के अंदर शिव की पूजा करती नजर आ रही हैं। मंत्री के पुजारी मंत्रोच्चारण के बीच मंत्री से पूजा करवा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद से कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है औऱ इसे लॉकडाउन का उल्लंघन बताया है। बताया जा रहा है कि ये मामला रविवार का है, जब राज्य मंत्री कमलेश ढांडा मंदिर में जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाने पहुंची थीं। इस दौरान मंदिर के कपाट खुलवाए गए और पूजा अर्चना आयोजित की गई। इसका पूरा वीडियो भी बनाया गया।

इधर इस पूरे मामले पर इस मंदिर के पुजारी प्रेम शंकर शास्त्री का कहना है कि ‘हमने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा आयोजित की थी। यूं तो मंदिर लॉकडाउन के दौरान से ही बंद है, लेकिन राज्यमंत्री पहुंची तो पूजा करवाई गई थी। यह पूजा विश्वशांति के लिए आयोजित की गई थी।’

आपको बता दें कि आम लोगों के लिए मंदिर का कपाट बंद है। लेकिन भाजपा मंत्री के यहां पहुंचने के बाद कपाट खुलवाकर पूजा कराए जाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।

हालांकि अभी इसपर हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार या महिला भाजपा नेता की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।