Haryana Bhiwani Teacher Manisha Death Case: भिवानी में 19 साल की शिक्षिका की मौत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। जनता के आक्रोश के बाद हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया। अब जाकर इस केस में खुलासा होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। पिछले सप्ताह शिक्षिका का शव बर्बर हाल में खेत से बरामद हुआ है। मनीषा का गला कटा हुआ था, आंखें और कई अंग गायब थे। बैग में एक नोट भी मिला था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने दावा किया है कि अंग जानवर खा गए, यह सुसाइड केस है।

Haryana: 19 साल की शिक्षिका की मिली लाश, स्कूल से नर्सिंग कॉलेज क्यों गईं थीं; बैग में मिले नोट से खुला मौत का राज, इंटरनेट सेवा बंद!

हालांकि परिवार का कहना है कि बैग में मिला नोट दबाव में रखा गया है। मनीषा सुसाइड नहीं कर सकती थी, यह हत्या है। मामले को लेकर गांव के लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों की मांग है कि शव का पोस्टमार्टम दोबारा एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। इसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मामले की देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, वहीं गांव के लोगों ने बाहरी रास्ते पर पत्थर आदि रखकर रास्ता बंद कर दिया है ताकि प्रशासन के लोग मनीषा का जबरन अंतिम संस्कार न कर दें। गांव की महिलाएं भी लाठी लेकर पहरा दे रही हैं।

मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कहा, ‘‘राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने आगे कहा कि वह मामले के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं। सैनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस मामले को सीबीआई को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।’’

पत्नी को सबके सामने पीटने लगा पति, अपमान होता देख बेटे के साथ नदी में कूद गई महिला, Viral Video देख बैठ जाएगा दिल

इससे पहले, हरियाणा सरकार ने शिक्षिका की मौत पर व्यापक जनाक्रोश के बीच मंगलवार को भिवानी और चरखी दादरी जिलों में 48 घंटे (मंगलवार को 11 बजे से) के लिए मोबाइल इंटरनेट, ‘बल्क एसएमएस’ और डोंगल सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था। शिक्षिका मनीषा का शव 13 अगस्त को भिवानी के एक खेत में मिला था। वह 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद कथित तौर पर एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के बारे में पूछताछ करने गई थी। इसके बाद से वह लापता थी। देखना है कि मामले में सीबीआई क्या खुलासा करती है। फिलहाल जांच जारी है, हालांकि लोगों का प्रदर्शन अभी थमा नहीं है।