उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, हरियाणा के पलवल जनपद के एक छोटे से गांव में बैठकर इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। बता दें कि एक डिप्लोमा होल्डर युवक ने कम्प्यूटर एप्लीकेशन के द्वारा ऑनलाइन दर्शन एवं ठहरने की सुविधा की बुकिंग कराने का झांसा देता था। उस पर आरोप है कि वह बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं से अपने खाते में रकम डलवा लेने के बाद उनका नंबर ब्लॉक कर देता था। इस तरह युवक ने कई लोगों को ठगा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
हर सुविधा के लिए अलग-अलग शुल्क लेता थाः पुलिस के अनुसार, युवक नीरज शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के होमपेज पर अपना कॉन्टेक्ट नंबर दर्ज कर यह वागदात को अंजाम देना शुरु किया था। उसके द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविध देख लोग उसे संपर्क करते थे। बता दें कि वह बुकिंग में दिलचस्पी दिखाने वालों से 550 रुपए में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर के वीआईपी दर्शन कराने की बात पर लोगों को चूना लगाता था। इसके साथ वह अंतर्राष्टीय गेस्ट हाउस में रुकने की सुविधा के नाम पर 1250 रुपए का शुल्क वसूल कर लोगों को ठगता था।
National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन बुकिंग करने वाले आदी लोगों को करता था टार्गेटः एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हरियाणा के गांव पेलक का निवासी नीरज शर्मा उर्फ सोनू इस जुर्म को अंजाम देता था। वह हरियाणा से ही घर में बैठे-बैठे कृष्ण जन्मस्थान के इच्छुक लोगों को अपने झांसे में फंसा रहा था। पुलिस ने यह भी बताया कि उसके जाल में पढ़े-लिखे एवं इंटरनेट का अधिक प्रयोग करने वाले लोग ही ज्यादा होते थे। वह उन लोगों को ज्यादा टार्गेट करता था जो ऑनलाइन माध्यमों से बुकिंग आदि कराते थे।
कई हो चुके हैं ठगी का शिकारः मामले में एसपी ने बताया, ‘इस ठगी का पता तब चला जब आगरा के एक श्रद्धालु ललित प्रजापति ने ठगे जाने का पता चलने के बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर अपनी आपबीती सुनाई।’ जानकारी होने के बाद शर्मा ने संस्थान के ओएसडी विजय बहादुर सिंह को थाने में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। बता दें कि युवक इस तरह से ठगी कर कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है।
