देश का राज्य पंजाब कई मायनों में प्रख्यात रहा लेकिन एक दौर के बाद शुरू हुए अपराध और नशे के चलते यहां अपराधियों की पौध भी खूब फली-फूली। इन्हीं में से एक नाम हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का भी है। आज बात हरविंदर की इसलिए भी क्योंकि बीते दिनों पंजाब में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया, जिसे हरविंदर के इशारे पर चलाया जा रहा था। शुरुआत से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा हरविंदर कभी छात्र नेता रहा था लेकिन धीरे-धीरे उसने अपने नाम को कुख्यात कर दिया।

ISI के संरक्षण में रिंदा

बीते दिनों जब पंजाब में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया तो पकड़े गए आरोपियों में से एक ने पूछताछ के दौरान कबूल किया था कि उसने हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के निर्देश पर अन्य साथी की मदद से नवांशहर के अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) कार्यालय पर हथगोला फेंका था। पंजाब पुलिस के मुताबिक, पिछले साल 8 नवंबर को सीआईए की इमारत पर आतंकी हमले को अंजाम देने वाला हरविंदर सिंह पकिस्तान में आईएसआई के संरक्षण में है।

कौन है हरविंदर रिंदा

हरविंदर सिंह पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है। लेकिन 11 साल की उम्र में वह परिवार के साथ महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब चला गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रिंदा ने 18 साल की उम्र में पारिवारिक विवाद के चलते तरनतारन में अपने एक रिश्तेदार की हत्या कर दी थी। फिर हरविंदर सिंह ने नांदेड़ में जबरन वसूली शुरू कर दी और दो लोगों की हत्या कर दी। यहां उस पर 2016 में दो मामले दर्ज थे और दोनों में उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।

आपराधिक घटनाओं और महाराष्ट्र पुलिस के दबाव के कारण हरविंदर वापस पंजाब आ गया। ऐसे में उसने सुरक्षित ठिकाने के रूप में पंजाब विश्वविद्यालय को चुना और 2016 में छात्र राजनीति में उतर गया। हरविंदर ने खौफ पैदा करने के लिए पहले विरोधी गुट के नेता पर गोली चलाई थी। यहीं वह दिलप्रीत सिंह बाबा, हरजिंदर सिंह उर्फ ​​आकाश और अन्य अपराधियों के संपर्क में आया और उस पर हत्या, जबरन वसूली, हत्या के प्रयास जैसे संगीन जुर्मों के तीन मामले दर्ज हुए।

SHO को दी थी धमकी

इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस द्वारा हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत वांछित चार मामलों में वांछित हरविंदर सिंह रिंदा ने विश्वविद्यालय का छात्र रहते हुए तत्कालीन एसएचओ को जान से मारने की धमकी भी दी थी। साल 2017 में, पंजाब पुलिस को कर्नाटक के बेंगलुरु के एक होटल में पत्नी हरप्रीत कौर के साथ रिंदा की मौजूदगी के बारे में एक सूचना मिली थी, लेकिन वह कमरे की खिड़की से कूदकर भाग गया था।

पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर चलाई थी गोली

रिंदा की फरारी के बाद पुलिस ने उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है और वह अभी भी पुलिस एजेंसियों की रडार पर है। हरविंदर सिंह रिंदा सुर्खियों में तब आया जब उसने अप्रैल 2018 में मोहाली में प्रसिद्ध पंजाबी गायक, परमीश वर्मा पर हमला किया था। इसी घटना के बाद रिंदा और दिलप्रीत सिंह बाबा अलग हो गए थे। रिंदा के खिलाफ पंजाब में एक दर्जन मामले लंबित हैं। हालांकि, पुलिस अब उसे दबोचने के लिए इंटरपोल से मदद लेने की तैयारी में है।