दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में एक रूसी यूट्यूबर के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दरअसल, महिला व्लॉगर दिल्ली के फेमस मार्केट सरोजनी नगर में वीडियो बना रही थी। तभी एक लड़का उसका पीछा करने लगा। लड़के ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, रशियन लड़की का नाम कोको है। वह इस समय भारत में ही रहती है। उसे हिंदी बोलना भी आता है।
एक यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो में वह सरोजनी नगर मार्केट में घूमती हुई दिख रही है। तभी एक शख्स उसके पास आकर बोलता है “क्या आप मेरी दोस्त बन सकती हैं?” इसके जवाब में लड़की कहती है “आप मेरे दोस्त बनना चाहते हैं, लेकिन मैं आप को नहीं जानती”।
दोस्ती के लिए जबरदस्ती करने लगा शख्स
इसके बाद भी शख्स नहीं माना और जबरदस्ती कहने लगा कि जान पहचान तो दोस्ती होने के बाद होगी। जब हम दोस्त बन जाएंगे तो तुम मुझे जान लोगी। वह महिला की पीछा करना जारी रखता है और कहता है, “मैं आपका चैनल बहुत देखता हूं”। महिला कहती है कि उसके पहले से ही काफी दोस्त हैं। शख्स इसके बाद भी नहीं मानता और कहता है कि अगर तुम एक औऱ दोस्त बना लोगी तो क्या नुकसान हो जाएगा? इसके बाद वह कहता है “हमारा सपना है कि मैं रशियन को दोस्त बनाऊं”। इस पर लड़की कहती है कि वह भारतीय महिलाओं से दोस्ती क्यों नहीं करता। इसके बाद वह कुछ गंदा कमेंट करता है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
इस लड़की का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोग आरोपी शख्स पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है “एक भारतीय होने के नाते मैं उस शख्स के व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं।” दूसरे ने कहा, “उस आदमी के लिए क्षमा करें कोको, आपने उसे बड़ी चालाकी से संभाला, भारत में आपका स्वागत है।” तीसरे ने लिखा “आपने जिस तरह से स्थिति को संभाला वह इंप्रेसिव है। मुझे उसके व्यवहार पर खेद है”। एक अन्य ने लिखा “तुम्हारे बुरे एक्सपीरियंस के लिए खेद है कोको। इस आदमी को सबक सिखाया जाना चाहिए!”