ग्वालियर शहर की दो घटनाओं ने रिश्ते को तार-तार कर दिया है। जहां एक ओर दादा और पिता ही 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करते रहे, तो वहीं दूसरी ओर एक पति ने ही अपनी पत्नी को जीजा के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर कर दिया।

ग्वालियर के एक इलाके में जब मासूम की मां नहीं रही तो पिता और दादा की गंदी नजर उस पर पड़ गई। दोनों सालों से बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते और घर से बाहर निकाल देने की धमकी देते। 14 साल की उम्र की बच्ची तो पहले सहती रही, लेकिन फिर बाद में खुद पुलिस बुला ली और सारी दरिंदगी की कहानी उसने पुलिस को कह सुनाई।

पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी मां नहीं है, भैया और भाभी मुरार में रहते हैं। जब बच्ची छोटी थी, तभी से ये दोनों उसके साथ गलत काम कर रहे थे। महीने में 10 दिन पिता तो 10 दिन दादा मासूम के साथ दुष्कर्म करते थे।

पहले बच्ची छोटी थी, सबकुछ सहती रही। अब जब 14 साल की हो गई और थोड़ी समझदारी आई तो उसने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने कहा कि बच्ची के साथ पिता ने 10 दिन पहले गलत काम किया था, तो दादा ने 18 अगस्त को दोपहर में जबरदस्ती की थी।

बता दें कि राजस्थान में भी ऐसे ही रिश्ते को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया था, जहां पिता की गलत हरकतों से परेशान बच्ची जब चाचा के पास गई तो उसने भी नाबालिग की इज्जत लूट ली।

वहीं दूसरी ओर एक पति खुद ही अपनी पत्नी को जीजा के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। बार-बार की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया, वहीं जीजा ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

महिला ने बताया कि उसके पति ने उसके सोने, नहाने, कपड़े बदलने के साथ-साथ और भी कई तरहों से अश्लील वीडियो बनाकर अपने जीजा को भेज दिया था। जीजा एक पूर्व मंत्री का पीएसओ था। वीडियो देखने के बाद जीजा ग्वालियर आया और पति के सामने ही उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।

महिला ने जब ये बात अपने पति को बताई, तो पति ने जीजा के साथ संबंध बनाने के लिए कहा। फिर जीजा ने महिला के साथ पहले तो घर में दुष्कर्म किया, फिर एक गेस्ट हाउस पर भी ले जाकर उसके साथ संबंध बनाया।

इधर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई उधर आरोपी जीजा ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर खुद को गोली मार ली। उसने सुसाइड नोट में साले की पत्नी और ससुर पर 30 लाख रुपये मांगने के आरोप लगाए हैं।

फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।