दिल्ली से सटे नोएडा में एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 12 वर्षीय नाबालिग को अपनी 16 साल की बहन के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस कृत्य के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई थी। पीड़िता ने गर्भवती होने के बाद आप बीती बताई थी। पीड़िता दो से तीन महीने की गर्भवती थी जब इस बारे में ‘चाइल्ड लाइन’ को सूचित किया गया।

पीड़िता का परिवार एक मकान में किराए पर रहता है और वह कुल पांच भाई-बहन हैं। पीड़िता की मां लोगों के घर में सफाई का काम करती है और उनके पिता मजदूर हैं। पीड़िता अपनी मां का साथ देने के लिए लोगों के घरों में सफाई करती है। पुलिस ने बताया कि जब पीड़िता एक-दिन घर में काम करने के लिए गई तो उसका गर्भ देखने के बाद पूछताछ की गई। पहले पीड़िता कुछ भी बताने से मना करती रही, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने आप बीती बताई।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि उसके भाई ने पिछले 2-3 महीने में दो बार शारीरिक संबंध बनाए थे। एसएचओ अनीता चौहान ने बताया, ‘दोनों नाबालिगों को इस बारे में नहीं पता था कि इसका परिणाम क्या होता है। चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना मिलते ही जांच शुरू की गई। पीड़िता ने अपनी मां को इस बारे में बताया था, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया था। परिवार को लगा कि ये एक मामूली इंफेक्शन है और ये नहीं पता था कि वह गर्भवती हो गई है।’

फिलहाल अभी स्कूल बंद हैं तो आरोपी अपने पिता की मदद करने के लिए कंस्ट्रक्शन साइट्स पर जाता है। पुलिस ने आरोपी को चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के समक्ष पेश किया था जहां से उसने जूविनाइल शेल्टर में भेज दिया गया है। अल्ट्रासाउंड में भी पीड़िता के गर्भवती होने की पुष्टि हो गई है। पीड़िता को भी शेल्टर में भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ रेप की संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।