मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बदमाश एक लड़की को दिनदहाड़े किडनैप कर ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के जबरन लड़की को बाइक पर बैठा रहे हैं। लड़की बाइक पर बैठना नहीं चाह रही है। एक आरोपी लड़की को पकड़कर जबरन बाइक पर बैठा देता है। दूसरा आरोपी बाइक चला रहा है। इसके बाद दोनों आरोपी लड़की को वहां से किडनैप कर लेकर चले जाते हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना सोमवार सुबह की है।

पीड़िता बरहा गांव की रहने वाली है

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता भिंड जिले के लहार इलाके स्थित बरहा गांव की रहने वाली है। वह अपने चाचा-चाची के साथ बस से ग्वालियर में नाका चंद्रबदनी इलाके गई थी। पेट्रोल पंप के पास बस से उतरने के बाद उसके चाचा-चाची सामान उतार रहे थे। इसी बीच दो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया।

बस से उतरते ही फिल्मी स्टाइल में हुआ अपहरण

मामले में एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि लड़की अपने चाचा-चाची के साथ पेट्रोल पंप के पास बस से उतरी थी। यहीं पर दो बदमाशों ने उसे पक़ड लिया और जबरन बाइक पर बैठाकर उसे किडनैप कर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना के बाद परिजन ने झांसी रोड थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन ने बताया कि उनकी आंखों के सामने ही बेटी का अपहरण हो गया। इसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता अपने चाचा-चाची के साथ ग्वालियर आई थी।

गृह प्रवेश की पूजा में शामिल होने आई थी पीड़िता

असल में पीड़िता अपने कैलाश टॉकीज के पास अपने ताऊ के घर गृह प्रवेश के लिए आई थी। वह बस से उतरी ही थी कि फिल्मी स्टाइल में उसका अपहरण हो गया। फिलहाल आगे की कार्रवाई का जा रही है।