Gurugram Techie Murder Suicide News: गुरुग्राम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित तौर पर झगड़े के बाद अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अजय कुमार (30) ने अपने दोस्त को एक वीडियो मैसेज भेजकर कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।

आईटी कंपनी में काम करते थे दोनों

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी अजय और पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी 28 वर्षीय स्वीटी शर्मा की शादी तीन साल पहले हुई थी। दोनों गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें कुमार के दोस्त का फोन आया, जिसने बताया कि उसने रविवार दोपहर 3.15 बजे उसे एक वीडियो भेजा था जिसमें कहा गया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।

नोएडा रिटायर्ड IAS अधिकारी के घर नेपाली नौकर ने अनोखे तरीके से की चोरी, VIRAL CCTV देख हर कोई रह गया दंग, ऐसे बनाई थी योजना

रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो से ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जब पुलिस सेक्टर 37 स्थित एक आवासीय सोसाइटी में उनके फ्लैट पर पहुंची, तो उन्होंने स्वीटी शव जमीन पर पड़ा पाया और उस पर एक दुपट्टा पड़ा था, जिससे उनकी गला घोंटकर हत्या की गई थी।

पुलिस ने बताया कि अजय पंखे से फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अजय ने अपनी पत्नी की हत्या की है और फिर खुद फांसी लगा ली है। हालाँकि, दोनों घटनाओं के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। महिला के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है और अजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

यह रिश्ता क्या कहलाता है… भाभी की खूबसूरती पर फिसला ननद का दिल, भगा ले गई साथ, दोनों के व्हाट्सऐप चैट्स पढ़कर पति दंग

गौरतलब है कि हरियाणा से बीते दिनों भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां के बल्लभगढ़ सेक्टर आठ इलाके में 30 साल के एक शख्स ने गुरुवार को अपने घर पर कथित रूप से दो नाबालिग बेटियों को जान से मारने के बाद खुदकुशी कर ली थी। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि उक्त व्यक्ति करीब दो महीने पहले प्रसव के दौरान अपनी पत्नी की मौत से डिप्रेशन में था।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कहा कि मौके पर कोई पत्र नहीं मिला। अधिकारियों के मुताबिक मृतक की पहचान निखिल गोस्वामी के रूप में हुई जो एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर था।