गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नशे में धुत शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर को केवल इस लिए मार डाला क्योंकि उसने बॉयफ्रेंड के लिए Egg Curry यानी अंडा करी बनाने से मना कर दिया था। इस शराबी शख्स ने महिला पर हथौड़े और बेल्ट से अनगिनत हमले किए, जिसके चलते महिला बुरी तरह घायल हो गई और उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई है। वहीं जब इस केस का खुलासा हुआ तो लोग हैरान रह गए। पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, यह मामला गुरुग्राम के पालम विहार थाना क्षेत्र के चौमा गांव का है। यहां एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में एक 32 वर्षीय महिला की लाश मिली थी। जब इस केस का पर्दाफाश हुए तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गए। महिला की हत्या उसके ही साथी ने की थी। ये दोनों एक हफ्ते पहले ही निर्माण कार्य के सिलसिले में मकान में आए थे।

जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच अंडा करी बनाने को लेकर काफी विवाद हुआ था और ये अनबन इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि महिला के लिव इन पार्टनर ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने बेल्ट और हथौड़े से महिला की नृशंस हत्या कर डाली और फरार हो गया। पुलिस ने उसे दिल्ली के सराय काले खां इलाके से गिरफ्तार किया है।

हत्या के बाद फरार हो गया था आरोपी

महिला का शव मिलने की जानकारी मिलने को लेकर पालम विहार के एसीपी नवीन शर्मा ने बताया 13 मार्च को निर्माणाधीन मकान के मालिक ने पालम विहार थाना पुलिस को महिला के शव पड़े होने की सूचना दी थी। महिला के शव पर चोट के निशान थे। पुलिस की सीन आफ क्राइम, एफएसएल व फिंगरप्रिट की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था।

ऐसे में मकान के केयर टेकर की शिकायत के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित की पहचान कर उसे शनिवार दोपहर सराय काले खां से पकड़ लिया गया। आरोपी बिहार के मधेपुरा का रहने वाला है, जिसका नाम लल्लन यादव बताया गया है।

हथियार से किए थे अनगिनत वार

इस हत्या कांड को लेकर पता चला है कि 12 मार्च की रात लल्लन ने शराब पी रखी थी और मृतक महिला अंजलि से अंडा करी बनाने को कहा लेकिन अंजलि ने अंडे की सब्जी बनाने से मना कर दिया। इसके चलते लल्लन गुस्से में आगबबूला हो गया। उसने अंजलि की हथौड़ा और बेल्ट से पीट-पीटकर हत्या करक दी। वहीं महिला की हत्या के बाद वह भाग गया था।

पुलिस ने दोनों ही हथियारों को बरामद कर लिया है, जिस पर आरोपी के फिंगरप्रिंट्स पाए गए हैं।