गुरुग्राम में एक एयर होस्टेस ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक एयर होस्टेस का नाम पैंगिला बताया जा रहा है। 25 साल की पैंगिला DLF फेज 3 में रही थी। बताया जा रहा है कि पैंगिला सेक्टर 65 में अपने बॉयफ्रेंड के यहां पार्टी करने गई थी। सेक्टर 65 के बेस्टेक के डी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 501 में यह पार्टी आयोजित की गई थी। यहीं पर रविवार की देर रात पैंगिला ने 5वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी।

पैंगिला की मौत के बाद उसकी बहन की शिकायत पर पैंगिला के बॉयफ्रेंड डेजल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। डेजल पर एय़र होस्टेस को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा है। डेजल के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वो उसी एय़रलाइन में बतौर पायलट नियुक्त है।

पैंगिला की बहन के मुताबिक पार्टी में जाने से पहले पैंगिला काफी उत्सुक थी। वो बिल्कुल भी डिप्रेशन में नहीं थी। इस मामले में गुड़गांव के एसीपी (क्राइम) प्रीत पाल सिंह सांगवान ने कहा कि ‘कंट्रोल रूम को रात करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि एक महिला ने 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यह महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थीं। हमने उस रात पार्टी में आए मेहमानों का बयान दर्ज किया है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस ने पैंगिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है और आगे की जानकारियां जुटा रही है। इस बीच मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि पायलट डेजल के साथ उनकी बहन पिछले तीन सालों से रिलेशनशिप में थी। बीते एक महीने से डेजल उसे परेशान कर रहा था। डेजल, पैंगिला पर सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने का दबाव भी बना रहा था।

इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि पैंगिला ने सुसाइड की है या फिर उसे धक्का दिया गया है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।