Gujrat, Ex BJP MLA Attack On Morari Bapu Video Viral: जाने-माने कथावाचक मुरारी बापू पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक ने हमला कर दिया। पूर्व विधायक ने जैसे ही मोरारी बापू पर अटैक किया वहां मौजूद पार्टी की महिला सांसद ने किसी तरह धार्मिक गुरु को बचाया। मोरारी बापू को मारने के लिए दौड़े भाजपा के पूर्व विधायक पबुभा माणेक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मोरारी बापू को मारने दौड़े पबुभा माणेक: वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि मोरारी बापू अपने कुछ शिष्यों के साथ बैठे हुए थे। तब ही भाजपा के पूर्व विधायक पबुभा माणेक उन्हें मारने के लिए दौड़ते हैं। अचानक हुए हमले से मोरारी बापू और वहां मौजूद अन्य लोग सन्न रह जाते हैं।

मोरारी बापू के बगल में बीजेपी की जामनगर से सांसद पूनम माडम बैठी हुई थीं। पूनम माडम ने किसी तरह पबुभा माणेक को वहां रोका। कहा जा रहा है कि रोके जाने के बावजूद पबुभा माणेक मोरारी बापू को लगातार अपशब्द बोल रहे थे। बताया जा रहा है कि यह घटना गुजरात के द्वारका की है।

 ‘श्रीकृष्ण’ पर टिप्पणी से थे नाराज’: यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पबुभा माणेक मुरारी बापू द्वारा हिंदुओं के प्रमुख देवताओं में से एक ‘श्रीकृष्ण’ और उनके बड़े भाई ‘बलराम’ पर किये गये टिप्पणी से नाराज थे। मोरारी बापू द्वारा ‘श्रीकृष्ण’ पर की गई टिप्पणी का वीडियो भी वायरल हुआ था।

वीडियो वायरल होने के बाद ‘श्रीकृष्ण’ के कई भक्तों ने मोरारी बापू से अपनी नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि मोरारी बापू ने एक दूसरा वीडियो जारी कर इसके लिए माफी भी मांगी थी।

पूर्व विधायक ने दी सफाई: इधर इस घटना के बाद पबुभा माणेक ने अपनी सफाई भी दी है। पबुभा माणेक ने दावा किया कि उनके हाव-भाव को गलत समझा गया।

मानेक ने कहा, ‘मैं बापू से बस ये कहना चाहता था कि उन्होंने ऐसे शब्द क्यों कहे और कहां से उन्हें ये सब पता चला। जब तक मैं उनके पास जाता उनके समर्थक यह सोचकर मुझे दूर लेते गए कि मैं उनपर हमला करने वहां आया हूं।’

बाहुबली माने जाते हैं पबुभा माणेक? साल 1990 में बीजेपी के साथ राजनीति की शुरुआत करने वाले पबुभा माणेक कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। वह लगातार सात बार विधानसभा चुनाव लड़कर जीते हैं और हर बार उनकी जीत का अंतर काफी बड़ा रहा है। द्वारका जिले में वह एक तरह के बाहुबली नेता माने जाते हैं।

साल 2017 में उनके चुनाव को कांग्रेस उम्मीदवार ने गलत जानकारी देने के कारण हाई कोर्ट में चुनौती दी और अदालत ने पबुभा माणेक की विधायकी खारिज कर दी। द्वारका-82 सीट पर पबुभा माणेक सात बार विधायक रह चुके हैं।