कोरोना का खौफ अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बीच गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के भतीजे के संगीत समारोह में COVID-19 को लेकर बनाए गए उचित गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ा दी गईं। गुजरात के वलसाड में यह समारोह धरमपुर तालुका भाजपा प्रमुख केतन वांढू के भतीजे का था, जिसमें भारी संख्या में लोग जुटे। इस समारोह का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि संगीत समारोह में सैकड़ों लोग जुटे हुए हैं। कई लोग यहां बिना मास्क के ही मौजूद हैं। लोगों की भीड़ में सोशल डिस्टेन्सिंग की भी परवाह नहीं की गई है।
संगीत समारोह में गाने की धुन पर कई लोग बिना मास्क के थिरक रहे हैं। न्यूज एजेंसी ‘ANI’ के मुताबिक कोविड-19 से जुड़े नियमों को रौंदने वाले इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। इनमें से 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। वलसाड के पुलिस अधीक्षक Dr Rajdeepsinh Zala ने कहा कि ‘जब पुलिस को सूचना मिली की एक समारोह में काफी संख्या में लोग जुटे हैं और कोविड से जुड़े नियमों को तोड़ा जा रहा है तब इस मामले में केस दर्ज किया गया।
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक अन्य नेता कांति गामित पर आरोप लगा था कि एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 से जुड़े नियमों को तोड़ने का आरोप लगा था। इस मामले में गुजरात हाईकोर्ड ने भी आश्चर्य जताते हुए फटकार लगाई थी।
इस पारिवारक समारोह का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। बताया गया था कि इस समारोह में 5000 लोग जमा हुए थे। इनमें से ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहना था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री कांति गामित समेत 18 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। कांति गामित के अलावा अब तक कई अन्य राजनेताओं पर भी कोरोना से जुड़े नियमों की अनदेखी करने को लेकर कार्रवाई की गई है।