Bengaluru Crime News: बेंगलुरू पुलिस ने 20 वर्षीय इंजीनियरिंग के एक छात्र को 28 अप्रैल को शहर में एक कॉलेज के सालाना जलसे के दौरान दूसरे छात्र की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेंगलुरु निवासी 22 वर्षीय भारतेश एन ए के रूप में हुई है। बेंगलुरु में रेवा यूनिवर्सिटी कॉलेज फेस्टिवल के दौरान गुजरात के मूल निवासी और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र 22 वर्षीय भास्कर जेट्टी एच की आपसी विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
मर्डर का कारण जानने की कोशिश कर रही पुलिस टीम
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतेश रेवा विश्वविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र है। रेवा विश्वविद्यालय परिसर में एक वार्षिक उत्सव ‘रेवोत्सव’ का आयोजन करता है। इस समारोह के दौरान ही चाकूबाजी और हत्या का मामले सामने आया। चश्मदीदों के मुताबिक कॉलेज फेस्ट के दौरान छात्रों के दो गुट आपस में उलझे थे। पुलिस ने कहा कि उन्हें अभी तक घटना के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी छात्र भारतेश से पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है।
Law Faculty की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत
विश्वविद्यालय में विधि संकाय (Law Faculty) के सदस्य एमएल कालीचरण ने एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया कि उन्होंने एक छात्र (जेट्टी) के शरीर से बहुत ज्यादा खून बहता देखा और एक दूसरे छात्र को अपने पीछे चाकू लिए हुए घटनास्थल से भागता देखा। घायल छात्र जेट्टी को फौरन अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया था। क्योंकि उसके हमले में शरथ कुमार नाम का एक और छात्र भी घायल हो गया था। पुलिस ने दो दिनों की मशक्कत के बाद आरोपी भारतेश को गिरफ्तार कर लिया।