गुजरात के भरूच में एक मुस्लिम युवक को रास्ते में रोककर नाम व धर्म पूछने के बाद मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह घटना 27 जुलाई को हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

यह है मामला: पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान मुंबई निवासी फैजल खान के रूप में हुई है। वह भरूच में टायर बनाने वाली एक कंपनी में काम करता है। जब वह कुछ सामान खरीदने बाजार गया था, तब रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया। उन्होंने फैजल का नाम व धर्म पूछा और उसके साथ मारपीट की।

National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

28 जुलाई को दर्ज हुई थी शिकायत: इस घटना में फैजल बुरी तरह घायल हो गया था, जिसके बाद उसे भरूच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने 28 जुलाई को इस मामले में केस दर्ज कराया था, जिसमें उसने 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504, 506 (2) और 114 के तहत कार्रवाई की।

Bihar News Today 3 August 2019: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी: पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई, जिससे 4 आरोपियों की पहचान हो गई। इसके बाद उन्होंने गेलेंदा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान जयेंद्र परमार (28), मेहुल परमार (26), पार्थ गोहिल (20) और दिलीप परमार (27) के रूप में हुई है। उन्हें शुक्रवार (2 अगस्त) को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।

पुलिस ने दी यह जानकारी: दहेज पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर एसएन पाटिल ने बताया कि फैजल खान से मारपीट करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल चारों जमानत पर रिहा कर दिए गए हैं। इस मामले में संलिप्त 5वें आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है।