Gujarat Crime News: गुजरात के भावनगर शहर में शनिवार को शादी से एक घंटे पहले एक युवती की उसके मंगेतर ने घर में ही कथित तौर पर हत्या कर दी। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि प्रभुदास झील के टेकरी चौक के पास यह घटना दंपति के बीच साड़ी और पैसों को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई।
साड़ी और पैसों को लेकर हो गया था झगड़ा
पुलिस के अनुसार, आरोपी साजन बरैया और पीड़िता सोनी हिम्मत राठौड़ पिछले एक-डेढ़ साल से साथ रह रहे थे। उनकी सगाई हो चुकी थी और शादी की ज़्यादातर रस्में पूरी हो चुकी थीं। शनिवार रात को उनकी शादी होनी थी। हालांकि, पुलिस ने बताया कि शादी से ठीक एक घंटे पहले दोनों के बीच साड़ी और पैसों को लेकर झगड़ा हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार गुस्से में आकर साजन ने सोनी पर लोहे के पाइप से हमला किया और फिर उसका सिर दीवार पर दे मारा। आरोपी ने मौके से भागने से पहले घर में तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस उपाधीक्षक आरआर सिंघल ने बताया, “परिवार के विरोध के बावजूद दोनों साथ रह रहे थे। वे एक-डेढ़ साल से साथ रह रहे थे। कल उनकी शादी थी। दोनों के बीच साड़ी और पैसों को लेकर बहस हुई थी।”
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
उन्होंने आगे कहा, “बहस के दौरान, साजन ने सोनी पर लोहे के पाइप से वार किया। उसने उसका सिर दीवार पर दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।”
सूत्रों ने बताया कि आरोपी का शनिवार को एक पड़ोसी से भी झगड़ा हुआ था और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। हत्या के संबंध में एक अलग शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
