Greater Noida Viral Video: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार को एक हिट-एंड-रन घटना में, एक स्कूली बच्चे को कैब ने टक्कर मार दी, जिससे उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर गया। यह हादसा अजनारा होम्स रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा है।

लड़का अचानक लड़खड़ाकर गिर गया

एक CCTV फुटेज में लड़का एक लड़की के साथ सोसाइटी के स्कूल गेट की ओर भागता हुआ दिख रहा है, जिसे बाद में उसकी बहन के रूप में पहचाना गया। जैसे ही वे एंट्रेंस के पास पहुंचे, लड़का अचानक लड़खड़ाकर गिर गया। कुछ देर बाद, पीछे से एक कैब आई और उसका अगला पहिया बच्चे के ऊपर से निकल गया, जिससे वह सड़क पर घायल हो गया।

सुसाइड करने वाली छात्रा ने जान देने से पहले टीचर से पांच बार मांगी थी मदद, 18 महीने तक कक्षा में किया गया था टॉर्चर

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है। जबकि नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने घटना के संबंध में कहा कि थाना बिसरख पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक को हिरासत में लेते हुए, गाड़ी को पुलिस कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की गई है।

यहां देखें वायरल सीसीटीवी फुटेज –

एक और इसी तरह की घटना में, ज़ीरकपुर-पटियाला रोड पर लकी ढाबा के पास PRTC बस की चपेट में आने से 86 साल की एक महिला की दुखद मौत हो गई थी। यह हादसा दोपहर करीब 2:15 बजे हुआ, जब महिला बस से उतरी ही थी।

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, PAK से भेजे गए हथियारों का पकड़ा जखीरा, लॉरेंस-बमबीहा गैंग को किया जाना था सप्लाई

गौरतलब है कि दिल्ली-NCR के भीतर इस तरह की घटनाओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। कैब ड्राइवरों समेत आम नागरिकों द्वारा भी सड़क पर वाहन चलाते वक्त भारी लापरवाही बरतने के मामले आएदिन सामने आते रहते हैं।