मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक छात्रा से उसके शिक्षक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। इससे दुखी होकर पीड़ित छात्रा के पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के एक गांव में सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा अंजाम दी गई इस वारदता का केस दर्ज करवाया गया था। लेकिन कथित तौर पर स्कूल की प्रिंसिपल समेत कुछ अन्य लोगों ने केस वापस लेने का दबाव बनाया। इससे परेशान छात्रा के पिता ने ने बिजली के टॉवर से फांसी लगाकर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया।
सुसाइड नोट में लिखा- दबाव से परेशानः रेप का आरोपी शिक्षक फिलहाल जेल में बंद है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा के पिता ने अपने घर से दो किमी दूर बिजली के टॉवर पर फंदा लटकाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में उक्त शख्स ने आरोप लगाया है कि स्कूल की महिला प्रिंसिपल और कुछ अन्य लोग छेड़छाड़ की शिकायत को वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिससे वह व्यथित और परेशान है।
प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्जः पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और अन्य के खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड विधान) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए प्रेरित करना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसमें आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ का मामला पिछले महीने दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
https://youtu.be/kXT2lfgvKog
लोगों ने किया चक्काजामः घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार (13 अक्टूबर) की सुबह दमोह-सागर मार्ग पर चक्काजाम किया और सरकार से मांग की कि सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे गए हैं, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए।