यूपी-112 हेल्पलाइन पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को गोरखपुर से हिरासत में लिया गया है। देवरिया कोतवाली के थाना प्रभारी डीके मिश्रा ने कहा कि रविवार देर रात यूपी-112 हेल्पलाइन नंबर पर एक व्यक्ति ने कॉल किया। उसने अपना परिचय शहर के भुजौली कॉलोनी निवासी अरुण कुमार के रूप में दिया।
हेल्पलाइन पर कॉल करते वक्त नशे में था आरोपी अरुण कुमार- पुलिस
थाना प्रभारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन का पता गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट के देवराड गांव में लगाया। इससे उन्हें संजय कुमार नाम का व्यक्ति मिला। उसे सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पाया कि जब अरुण कुमार ने कॉल किया तो वह नशे में था। उन्होंने कहा कि वे घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए कुमार से पूछताछ कर रहे हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में भी आई थी पीएम मोदी को खतरे वाली कॉल
इससे पहले 26 मई को दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में एक शख्स ने फोन कर पीएम मोदी की जान को खतरा बताया था। इसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर फोन करने वाले 48 साल के हेमंत कुमार को गिरफ्तार कर चाणक्यपुरी थाने में उससे काफी लंबी पूछताछ की थी। नई दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर प्रणव तयाल ने बताया था कि पूछताछ में पता चला था कि हेमंत कुमार ने नशे की हालत में फोन पर फर्जी सूचना दी थी। इसके अलावा पता लगा था कि फोन करने वाला शख्स काफी समय से बेरोजगार होने की वजह से अवसाद में है।
पीएम मोदी के केरल दौरे से पहले मिली थी सुसाइड बम अटैक की धमकी
इससे पहले 24 अप्रैल को पीएम मोदी के केरल दौरे के ठीक पहले उन्हें बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पीएम मोदी को केरल यात्रा के दौरान सुसाइड बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी भरा पत्र भाजपा के केरल प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के ऑफिस में मिला था। कोच्चि से भेजे गए मलयालम भाषा में लिखे पत्र को उन्होंने पुलिस को सौंप दिया था। पीएम मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रमों की सुरक्षा काफी बढ़ा दी थी।