उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यूपी पुलिस के दो सिपाहियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों सिपाहियों पर बदमाशों से 3 लाख 60 हजार रुपए चोरी करने का आरोप है। यूपी पुलिस के दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
भजनपुरा इलाके में हुई थी चोरी
दरअसल दिल्ली के भजनपुरा इलाके में 25 मई की रात एक मकान में चोरी हुई थी। बदमाशों ने 3 लाख 60 हजार रुपए चुराए थे। इसके बाद दोनों चोर गाजियाबाद स्थित शालीमार गार्डन जूते खरीदने के लिए पहुंचे। दोनों चोरों ने जूता खरीदने का प्रयास किया लेकिन उनकी दुकानदार के साथ बहस हो गई। इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को बुला लिया।
दोनों सिपाही गिरफ्तार
इसके बाद दोनों कॉन्स्टेबल दुकान पर पहुंचे और उन्होंने दोनों बदमाशों से पूछताछ करनी शुरू की। फिर मामला रफा-दफा करने के नाम पर बदमाशों से 3 लाख 60 हजार रुपए पुलिस ने ले लिया और उन्हें फर्जी मुकदमा कर जेल भेजने की धमकी दी और वहां से भगा दिया। बाद में बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया। उसके बाद दोनों ने पूरा किस्सा पुलिस को बताया। इसके बाद मामला दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस को बताया और फिर गाजियाबाद के दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
19 जुलाई को दर्ज हुई थी FIR
इस मामले को लेकर ट्रांस हिंडन के डीसीपी ने बताया कि 19 जुलाई को एफआईआर दर्ज की गई थी। इस एफआईआर में भजनपुरा के रहने वाले आलोक शर्मा ने कहा था कि उनके मकान में 25 मई की रात को चोरी हुई थी और 3 लाख 60 हजार रुपए बदमाशों ने चुरा लिए थे।
इस मामले की जांच एसीपी शालीमार गार्डन को दी गई थी। प्राथमिक जांच में दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं और उन पर लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों का नाम धीरज चतुर्वेदी और इंद्रजीत है। बता दें कि ट्रांस हिंडन क्षेत्र के डीसीपी को इस मामले की शिकायत की गई थी, जिसके बाद इसकी जांच एसीपी को सौंपी गई। अब दोनों पुलिसकर्मियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा।