उत्तर प्रदेश में गुंडों ने एक थाने में घुसकर जमकर दबंगई की है। थाने में गुंडई का यह मामला श्रावस्ती जिले का है। बदमाशों ने पुलिस स्टेशन के अंदर घुसकर दीवान पर ना सिर्फ जानलेवा हमला किया बल्कि सरकारी फाइलों को भी फाड़ दिया। यहां के दूबकला गांव के सोनवा थाने में करीब 20 की संख्या में आए लोगों ने थाने में यह कोहराम मचाया है।

बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाला संजय त्रिपाठी नाम का एक शख्स अपने करीब 15 से 17 समर्थकों के साथ 24 मार्च, 2020 को थाने में पहुंचा था। अंदर आने के बाद उसने वहां मौजूद दीवान ओंकार नाथ राय के साथ गाली-गलौज की और टेबल पर रखे सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया। जब ओंकार नाथ राय ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई।

इधर थाने में कोहराम की सूचना मिलते ही जिले के एसपी अनूप सिंह समेत अन्य आला अधिकारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने उसी वक्त राजेश कुमार और उसके एक सहयोगी संजय को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में करीब 18 अन्य लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव की रहने वाली प्रेमवती और एक अन्य शख्स के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को समझा-बूझा कर समझौता करा दिया था। इसी मामले में गांव का एक दबंग संजय त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ थाने पहुंचा था। उसने इस समझौते को गलत बताते हुए थाने में मौजूद कर्मचारी के साथ बदसलूकी की।

थाने में हंगामे के बाद अब यहां के एसपी ने इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। उनका कहना है कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भी भेज दिया है तथा फरार बताए जा रहे अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें भी बना दी गई हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?