उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में चार दिनों पहले यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरीर क्षेत्र में मिले युवती के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवती की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शुक्रवार (16 अगस्त) को मुख्य आरोपी समेत हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी कार चालक अभी भी पकड़ से बाहर है।
दिल्ली में करती थी जॉबः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया, ‘11 अगस्त को सुरीर के माइलस्टोन 91 पर एक युवती की लाश पड़ी मिली थी। उसकी पहचान नेहा खंडेलवाल (25) पुत्री गोविंद शरण निवासी वसंत विहार, गिरधरपुर रोड, थाना हाइवे, जनपद मथुरा के रूप में हुई। वह दिल्ली में अकेले रहकर नौकरी कर रही थी।’
National Hindi News, 16 August 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कॉल डिटेल से खुला राजः पुलिस ने उसके मोबाइल से किए गए फोन नंबरों की जानकारी निकलवाई तो आगरा निवासी गुलशन कटारा पुत्र सुरेंद्र कटारा का नाम सामने आया। पुलिस ने गुलशन से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के अनसार गुलशन ने बताया कि नेहा से उसकी तीन साल पुरानी पहचान थी। उसने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी शादी हो गई जिससे नेहा काफी खफा थी। हालांकि दोनों के संबंध पहले की तरह ही बने रहे। इस बीच नेहा उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो दोनों में झगड़े शुरू हो गए। इस पर गुलशन ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।
कार में मर्डर किया, मथुरा रोड पर फेंका शवः इस साजिश में गुलशन ने अपनी दोस्त आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में स्थित गढ़ी भदौरिया के लोकेंद्रपुरी की रहने वाली डिंपल मथुरिया पुत्र कालीचरण को भी मिलाया। रविवार को मेट्रो के इन्द्रप्रस्थ स्टेशन से ये लोग कार में आगरा की ओर लेकर चले। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में नेहा के दुपट्टे और उसके मोबाइल की चार्जिंग लीड से उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव मथुरा के क्षेत्र में फेंक दिया।
[bc_video video_id=”5802412509001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पहले गुलशन गिरफ्तार, फिर डिंपलः पुलिस ने कॉल डिटेल और अन्य सबूतों के आधार पर शुक्रवार को गुलशन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद डिम्पल मथुरिया को मथुरा के गोवर्धन चौराहे से पकड़ा। पुलिस के अनुसार दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतका की चप्पलें तथा हत्या में प्रयुक्त मोबाइल की डाटा केबल भी बरामद कर लिया। पुलिस अब दिल्ली के सराय काले खां निवासी कार चालक जीतू की तलाश कर रही है।
