ओडिशा के क्योंझर जिले में शुक्रवार को तंगिरियापाल रेलवे स्टेशन के पास सेल्फी लेने की कोशिश में एक युवती की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतका की पहचान खिरेतांगिरी ग्राम पंचायत के दालंग गांव की नम्रता बेहरा (20) के रूप में हुई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
यह घटना उस समय हुई जब नम्रता अपने चार दोस्तों के साथ पुरी-बारबिल एक्सप्रेस से लौट रही थी। एक ट्रैकमैन ने लड़की को ट्रेन से गिरते हुए देखा और तंगिरियापाल स्टेशन के अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद रेलवे और हरिचंदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें – Bengaluru के मॉल में दूसरी मंजिल से कूदकर शख्स ने दी जान, जेब में रखे सुसाइड नोट ने खोला राज
सूत्रों ने बताया कि उसने हाल ही में एक प्राइवेट विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस में टॉप किया था। उसके पिता बिजयानंद बेहरा सब्जी विक्रेता हैं और मां गृहिणी हैं। जाजपुर-क्योंझर रोड स्थित रेलवे पुलिस के एसआई सुशांत सेठी ने कहा, “हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।”
स्मार्टफोन और सोशल मीडिया बन रहा काल
गौरतलब है कि ये इस तरह की पहली घटना नहीं है। स्मार्टफोन और सोशल मीडिया इससे पहले भी कई लोगों भी लोगों के लिए काल बन चुका है। बीते साल अक्टूबर महीने में मध्य प्रदेश से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी।
यह भी पढ़ें – पार्लर में घुसे दर्जन भर लड़के, खूब मचाई हुड़दंग, सामने जो भी दिखा उसे…, सभी हुए गिरफ्तार, सच जानकर पुलिस भी दंग
यहां रील बनाने के चक्कर में एक लड़के की जान चली गई थी। इस संबंध में पुलिस ने बताया था कि भोपाल में एक 20 वर्षीय छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वो रेलवे ट्रैक पर हेडफोन लगाकर मोबाइल फोन में मशगूल था। घटना उस समय हुई जब पीड़ित मनराज तोमर, जो बीबीए का छात्र था, और उसका दोस्त पैरेलल रेलवे ट्रैक पर बैठकर अपने मोबाइल पर कुछ देख रहे थे।
पुलिस के अनुसार तोमर ने हेडफोन लगा रखा था और फोन पर कुछ स्क्रॉल कर रहा था। पुलिस ने बताया कि तोमर अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। उसे बॉडी बिल्डिंग और रील बनाने का शौक था। इसी शौक के कारण उसकी जान चली गई।