उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक हैरान करने खबर सामने आई है। यहां सैदपुर में गाजीपुर को चंदौली से जोड़ने वाले रामकरन सेतु के पास एक माता-पिता ने अपनी 17 साल की बेटी के साथ नदी में छलांग लगा थी। रिपोर्ट के अनुसार, तीनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी। वे साथ जीना चाहते थे और साथ मरना। रिपोर्ट के अनुसार, तीनों नदीं किनारे पहुंचे। इसके बाद माता-पिता ने बेटी के साथ हाथों में रस्सी बांधी और नदी में कूद गए। संयोग से वहां कुछ मछुआरे मौजूद थे। उन्होंने तीनों को एक साथ नदी में कूदते हुए देख लिया। जिसके बाद उन्होंने उनकी जान बचाई।
मछुआरों ने बचाई जान
मछुआरों ने तैरकर उन्हें नदी से बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। हालांकि बेटी ने ज्यादा पानी पी ली थी। वहीं महिला के शरीर पर पहले से चोट के निशान थे। मछुआरों ने लड़की का पेट दबाकर पानी बाहर निकाला। इसके बाद तीनों की हालत देखते हुए तीनों को सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामला शनिवार का है।
सुसाइड करने से पहले तीनों ने की बात और बांधे हाथ
रिपोर्ट के अनुसार, शख्स की पहचान चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मछुआरों ने बताया कि युवक अपनी पत्नी और बेटी के साथ रामकरन सेतु पहुंचा। तीनों यहां काफी देर तक खड़े होकर बातचीत करते रहे। इसके बाद तीनों ने अपने हाथ एक साथ रस्सी में बांध लिए और नदी में कूद गए। मछुआरों को तुंरत समझ आ गया कि वे अपनी जान देना चाहते हैं। इसके बाद मछुआरों ने फौरन नदी में कूदकर तीनों की जान बचाई। फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टर्स ने बताया कि घटना में किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस को शक है कि तीनों ने पारिवारिक कलह के कारण जान देने की कोशिश की थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।