उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को चैंबर में घुसकर एक वकील की हत्या कर दी गई। यह घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र के तहसील परिसर की है। वकील की पहचान मोनू चौधरी के तौर पर की गई है। घटना के समय वकील मोनू चौधरी अपने चैंबर में बैठकर काम कर रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके में तहसील के चेंबर नंबर 95 घुसकर नकाबपोश दो बदमाशों ने वकील मनोज चौधरी (38) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार दोपहर दो बजे की है। गोली मारने के बाद नकाबपोश बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गोली चलते ही आसपास अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने वारदात के बाद नाकेबंदी तेज कर दी है। हालांकि, अभी हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना पर कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी, डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल समेत भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। पुलिस तहसील के आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
तहसील में मौजूद अन्य वकीलों के मुताबिक हमले के वक्त वकील मोनू अपने चैंबर में बैठकर खाना खा रहे थे। वारदात के बाद उनके टेबल पर खाना भी बिखरा मिला है।
अज्ञात हमलावरों ने की गोली मारकर हत्या
इस मामले में गाजियाबाद के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि दोपहर करीब सवा दो बजे थाना सिंहनी गेट को जानकारी मिली कि जब मोनू चौधरी उर्फ मनोज चौधरी अपने चेंबर में बैठे हुए थे, तभी दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक वकील मोनू गोविंदपुरम के रहने वाले हैं। मोनू चौधरी तहसील में चुनाव भी लड़ चुके थे. मोनू चौधरी के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवा दे चुके हैं।