Angkita Dutta News: असम यूथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। दत्ता ने रायपुर में हुए कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन के दौरान जेंडर के आधार पर अपने साथ भेदभाव का बड़ा आरोप लगाया है। अंगकिता दत्ता ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से भी इस बारे में बात की थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद श्रीनिवास बेहद आक्रामक हो गए थे।

उच्च स्तर पर शिकायत से आक्रामक हो गए थे बीवी श्रीनिवास

अंगकिता दत्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि इसकी शुरुआत लिंग के आधार पर भेदभाव से हुई। कांग्रेस के रायपुर पूर्ण अधिवेशन में बड़ी घटना हुई। मैंने राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से बात की। जब उन्हें पता चला कि मैं उच्च स्तर पर शिकायत कर रही थी तो बीवी श्रीनिवास आक्रामक हो गए। बीवी श्रीनिवास के खिलाफ अपने आरोपों के बारे में असम यूथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने हमला बोलना लगातार जारी रखा है।

कांग्रेस से 6 साल के लिए निकाली जा चुकी हैं अंगकिता दत्ता

इससे पहले भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और सचिव वर्धन यादव पर पिछले 6 महीनों से उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद असम यूथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता को भूपेन कुमार बोरा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। दो दिन में जवाब तलब करने के बाद अंगकिता दत्ता पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था।

बेंगलुरु कोर्ट ने ठुकराई श्रीनिवास की ट्रांजिट जमानत याचिका

अंगकिता दत्ता ने श्रीनिवास बीवी पर पहले मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसके बाद एफआईआर में अश्लील टिप्पणियां करने और धमकाने के भी आरोप लगाए थे। श्रीनिवास की टीम की ओर से इन आरोपों को बेबुनियाद बताया गया था। हालांकि, बेंगलुरु की एक स्थानीय कोर्ट ने इस मामले में श्रीनिवास की ट्रांजिट जमानत याचिका को ठुकरा दिया है। श्रीनिवास को पूछताछ के लिए दो मई को असम पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।