Gandhinagar Murder: गुजरात के गांधीनगर के 19 साल के युवक ने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर को मैसेज भेजने पर एक शख्स की हत्या कर दी। आरोपी राहुल और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित दशरथ 28 दिसंबर को घर नहीं लौटा, जिसके बाद उसके परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी।
इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड जानता था शख्स
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और उसी रात ढोलकुंवा गांव के पास से उसका शव बरामद किया। आरोपी से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि पास के सिहोली गांव का राहुल अपनी मंगेतर के इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड जानता था। जब उसने लॉग इन किया तो उसे दशरथ द्वारा उसे भेजे गए मैजेस दिखे।
यह भी पढ़ें – नए साल की रात लखनऊ के होटल में भयावह कांड, 24 साल के बेटे ने की मां और चार बहनों की हत्या
इस बात से नाराज होकर उसने दशरथ से कॉन्टैक्ट किया और मुलाकात तय की। राहुल और उसके दोस्त ने ढोलकुंवा गांव में दशरथ से मुलाकात की और उसे अपनी मंगेतर को मैसेज भेजना बंद करने के लिए समझाने की कोशिश की। लेकिन दशरथ ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए वो ऐसा करना जारी रखेगा।
यह भी पढ़ें – लखनऊ के होटल में खूनी खेल… 24 साल के बेटे ने कैसे की मां और चार बहनों की हत्या? जघन्य हत्याकांड की Inside Story
इस बात से गुस्से में आकर राहुल ने दशरथ पर चाकू से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वो और उसका दोस्त मौके से फरार हो गए।
दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, राहुल की मंगेतर मेहसाणा की रहने वाली है, लेकिन दशरथ ने उसे तब देखा जब वह ढोलकुंवा में अपने रिश्तेदारों से मिलने गई थी और उसे मैसेज करना शुरू कर दिया। राहुल और उसके दोस्त को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे गांधीनगर लौट रहे थे। आगे की कार्रवाई की जा रही है।