Four People of Dalit Family Murdered in Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार की रात अपराधी ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी। घटना शिवरतनगंज इलाके की है। मृतकों में शिक्षक दंपति और दो बच्ची शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से राय बरेली का रहने वाला ये परिवार दलित समुदाय से ताल्लुक रखता था।

मृतकों की पहचान सरकारी शिक्षक के तौर पर काम करने वाले 37 वर्षीय सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम (32) और उनकी 5 और 2 साल की दो बेटियों के रूप में की गई है, जो अहोरवा भवानी क्रॉसिंग के पास एक किराए के मकान में रहते थे।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार केवल एक ही शख्स ने पूरी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को शक है कि हत्या के लिए देशी हथियार का इस्तेमाल किया गया है।

बता दें कि करीब एक महीने पहले शिक्षक की पत्नी पूनम भारती (32) ने राय बरेली में चंदन वर्मा नाम के एक शख्स के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। शिकायत एसटी-एससी एक्ट के तहत दर्ज कराई गई थी.

अपनी शिकायत में उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनको या उनके परिवार के साथ कुछ भी होता है, तो चंदन को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। अमेठी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) हरेंद्र कुमार ने कहा, “हम उस एफआईआर में दी गई जानकारी की पुष्टि कर रहे हैं।” पुलिस ने चंदन वर्मा की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर जबरन घुसने, लूटपाट या डकैती के प्रयास के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। अधिकारियों ने कहा कि सबूत इकट्ठा करने के लिए एक फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि पूनम और चंदन एक-दूसरे को जानते थे। ऐसे में जांच के लिए उनके सीडीआर चेक किए जाएंगे।

अतिरिक्त महानिदेशक (लखनऊ जोन), एसबी शिराडकर ने कहा कि मामले की “सभी एंगल से जांच की जाएगी।”

गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि शिक्षक के किराये के घर पर किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के कुछ ही देर बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। कुछ ही देर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

बता दें कि 18 अगस्त को, पूनम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि वह अपने बच्चों के लिए दवा लेने के लिए एक अस्पताल में गई थी, तब चंदन ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की। पूनम ने यह भी दावा किया कि उसने उन्हें जातिसूचक गाली दी और छींटाकसी भी कीं। साथ ही पुलिस के पास जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।