Shalimar Bagh Murder: दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में आपसी विवाद को लेकर हुए झड़गे और मारपीट में एक 60 साल के शख्स की मौत हो गई। दरअसल, भाई की पिटाई का बदला लेने के लिए हमलावरों ने एक युवक के घर पर हमला कर दिया।
हालांकि, जब वे उसके घर पहुंचे तो वो घर में मौजूद नहीं था। ऐसे में आरोपियों ने उसके माता-पिता और बहन पर सुआ से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल शख्स के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने रविवार को हुई इस घटना में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, चारों आरोपियों की पहचान शालीमार बाग के यू और वी ब्लॉक झुग्गी के रहने वाले संजय (23) और उसके भाई धर्मेंद्र (25), उनके पिता राम चरण (53) और दोस्त रमन (27) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली में लूट के आरोपी गुड्डू और उसकी महिला साथी को पकड़ने गए पुलिसकर्मी, SI की पीठ में घोंपा चाकू, क्या हुआ था
उन्होंने कहा कि ये लोग 20 फरवरी को भरत के घर गए थे, जिसके साथ सैंकी का झगड़ा हुआ था। डीसीपी (उत्तर पश्चिम) भीष्म सिंह ने कहा, “भरत और उसके दोस्तों मुख्तयार, चीनू और निकेश का संजय उर्फ सैंकी से झगड़ा हुआ, जिससे वो घायल हो गया। मारपीट की घटना के बारे में जानने के बाद, धर्मेंद्र, जिसे डोरेमोन के नाम से भी जाना जाता है, अपने घायल भाई संजय, दोस्त रमन उर्फ फिरोज और राम चरण के साथ बदला लेने के लिए भरत के घर गया।”
यह भी पढ़ें – यूपी के बदायूं में एक साथ गायब हुईं 15-16 साल की 3 लड़कियां, मचा कोहराम, वजह पर नहीं हो रहा किसी को यकीन
अधिकारी ने बताया कि जब चारों लोगों को भरत घर पर नहीं मिला तो उन्होंने उसके पिता कालीचरण, मां सुदामा और बहन अनीता पर हमला कर दिया। सिंह ने बताया, “कालीचरण को एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया और बाद में उसकी मौत हो गई। उसकी मां और बहन का इलाज चल रहा है।”
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।